Chhattisgarh DGP's circular on cow smuggling | CG Govt on Cow Smuglling | Cow Smuggling Latest Law

CG Govt on Cow Smuglling: गाड़ी भी राजसात, गाड़ी मालिक भी पहुंचेगा जेल.. गौ-तस्करी के कानूनों को प्रदेश में किया गया सख्त

CG Govt on Cow Smuglling: गाड़ी भी राजसात, गाड़ी मालिक भी पहुंचेगा जेल.. गौ-तस्करी के कानूनों को प्रदेश में किया गया सख्त

Edited By :   Modified Date:  July 16, 2024 / 06:49 PM IST, Published Date : July 16, 2024/6:49 pm IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ प्रदेश में पिछले कुछ वर्षो में गौ-तस्करी के मामलों में इजाफा हुआ है। (Chhattisgarh DGP’s circular on cow smuggling) राजधानी रायपुर के अलावा सभी संभागो में पिछ्ले कुछ सालों में बड़े तस्करों पर कार्रवाई भी की गई लेकिन चोर-छिपे और कथित तौर पर मिले संरक्षण के बदलौत गौ-तस्करी का यह काला खेल जारी है।

Read More: 7th Pay Commission पर CM का ट्वीट.. सिर्फ रेगुलर नहीं, स्थानीय निकाय और गैर-शिक्षण कर्मियों को भी मिलेगा बढ़े सैलरी का फायदा..

Gau Taskari Naya Kanoon Chhattisgarh | गाड़ी राजसात, मालिक पर एफआईआर

हालांकि प्रदेश की साय सरकार ने इस अपराध से सख्ती से निबटने के साफ सन्देश दे दिए है।  इस बारें में बताया गया हैं कि, गौ तस्करी संज्ञेय और गैर जमानती अपराध होगा। सक्षम अधिकारी की अनुज्ञा से ही गौवंश का परिवहन होगा जबकि बगैर अनुज्ञा गौवंश का परिवहन अवैध माना जायेगा। इतना ही नहीं बल्कि गाड़ी राजसात होगी और मालिक पर भी प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। बतया गया हैं कि गोवंश तस्करी से बने संपत्ति को कुर्क किया जाएगा। इस पूरे कानून के सख्ती से पालन करने जिला स्तर पर नोडल अधिकारी बनाए जायेंगे।

Cow Smuggling Latest Law

होगी 7 साल की सजा

इस संबंध में डीजीपी कार्यालय की तरफ से प्रदेश भर की पुलिस के लिए सर्कुलर भी जारी कर दिया गया हैं। नए कानून के मुताबिक़ अब गौ-तस्करी करने पर 7 साल की सजा तय कर दी गई है। इसी तरह 50 हजार रुपये तक के जुर्माने के प्रावधान को भी जोड़ा गया हैं। नए कानून के मुताबिक़ अब खुद आरोपी को ही बेगुनाही का सबूत देना होगा।

Read Also: Alka Lamba Ki Dhamki: फिर विवादों में अलका लांबा.. महिला कांग्रेस की बैठक में नेत्री को धमकाया, मीटिंग में जमकर हंगामा..

पुलिस पर भी गिरेगी गाज

डीजीपी की तरफ से जारी सर्कुलर में प्रदेश भर के पुलिस को सख्त हिदायत देते हुए कहा गया हैं कि गौ तस्करी करते हुए पकड़े जाने पर पूरी रूट के पुलिस अधिकारी को दोषी समझा जाएगा। (Chhattisgarh DGP’s circular on cow smuggling) ऐसे में सभी के सर्विस बुक में नेगेटिव रिमार्क भी दर्ज होगा जबकि पांच नेगेटिव रिमार्क के बाद होगी अनुशंसनात्मक कार्रवाई की जाएगी। सरकार की तरफ से कृषक पशुओं की तस्करी और अवैध बिक्री पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp