CM Vishnudeo Sai Delhi Visit: रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज 17 जुलाई को दिल्ली प्रवास पर आ रहे हैं। इस दौरान वे केंद्रीय बजट में छत्तीसगढ़ के हितों और राज्य की अपेक्षाओं को लेकर केंद्रीय मंत्रियों के समक्ष रखने के उद्देश्य से विभिन्न महत्वपूर्ण बैठकों में भाग लेंगे।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात कर नक्सल ऑपरेशन तथा माओवादी क्षेत्रों में विकास के लिए विशेष पैकेज की मांग करेंगे। यह बैठक राज्य में शांति और स्थिरता बनाए रखने के प्रयासों को मजबूत करने के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से भी मुलाकात करेंगे। इस बैठक में राज्य के स्वास्थ्य क्षेत्र में सुधार और बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता के लिए सहयोग पर चर्चा होगी। छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य सुविधाओं को और अधिक सुदृढ़ बनाने के लिए केंद्र से आवश्यक समर्थन की अपेक्षा की जा रही है।
इसके अलावा, मुख्यमंत्री का केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से भी मुलाकात का कार्यक्रम है। इस बैठक में राज्य में सड़क और परिवहन के बुनियादी ढांचे के विकास के लिए महत्वपूर्ण परियोजनाओं पर चर्चा होगी। राज्य में सड़कों की बेहतर कनेक्टिविटी और आधुनिक परिवहन सुविधाओं के विकास के लिए केंद्र से सहयोग की अपेक्षा की जाएगी। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से भी मुख्यमंत्री की मुलाकात होगी। इसमें राज्य में रेल परियोजनाओं और कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने पर चर्चा की जाएगी।
छत्तीसगढ़ में रेल नेटवर्क के विस्तार और सुधार के लिए केंद्र से आवश्यक सहयोग की मांग की जाएगी। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का यह दौरा छत्तीसगढ़ के विकास और राज्य की जनता के हितों को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है। केंद्र सरकार के आगामी पूरक बजट में छत्तीसगढ़ की अपेक्षाओं और आकांक्षाओं को प्रमुखता से प्रस्तुत करना इस दौरे का मुख्य उद्देश्य है।