Chhattisgarh Budget Session 2025 Concludes || Image-
Chhattisgarh Budget Session 2025 Concludes: रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र सफलतापूर्वक संपन्न हो गया। विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने जानकारी दी कि इस सत्र के दौरान कुल 17 बैठकें हुईं, जिनमें 111 घंटे की विस्तृत चर्चा हुई। सदन में तारांकित और अतारांकित मिलाकर कुल 2,504 प्रश्न प्रस्तुत किए गए, वहीं 562 ध्यानाकर्षण की सूचनाएं प्राप्त हुईं। यह बजट सत्र इस विधानसभा भवन का अंतिम सत्र रहा, क्योंकि आगामी बजट सत्र नए विधानसभा भवन में आयोजित होने की संभावना है। अगले सत्र के रूप में मानसून सत्र जुलाई 2025 में प्रस्तावित है।
बजट सत्र के समापन अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि यह सत्र सौहार्दपूर्ण वातावरण में समाप्त हुआ है। उन्होंने सदन के सभी सदस्यों को धन्यवाद दिया और कहा कि सरकार सुशासन की दिशा में लगातार काम कर रही है। उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि विपक्ष की ओर से कुछ सकारात्मक सुझाव मिले हैं, जो छत्तीसगढ़ के विकास और जनहित में महत्वपूर्ण साबित होंगे।
Chhattisgarh Budget Session 2025 Concludes: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बताया कि, विधानसभा में विभिन्न विभागों से संबंधित अनुदान मांगों पर विस्तृत चर्चा हुई, जिसके बाद सर्वसम्मति से 19 हजार 630 करोड़ रुपये से अधिक की अनुदान मांगें पारित की गई। इस महत्वपूर्ण निर्णय से राज्य के विकास कार्यों को गति मिलेगी, जिससे बुनियादी सुविधाओं के विस्तार, विकास एवं जनकल्याणकारी योजनाओं को मजबूती मिलेगी।