Barrister Thakur Chhedilal Award 2022-23: रिटायर्ड ज़िला एवं सत्र न्यायाधीश सुरेन्द्र तिवारी को मिलेगा 2022-23 का “बैरिस्टर ठाकुर छेदीलाल सम्मान”.. राज्योत्सव आयोजन में होंगे सम्मानित

Chhattisgarh Barrister Thakur Chhedilal Award 2022-23 आगामी 6 नवंबर को नवा रायपुर में आयोजित समारोह में यह सम्मान/पुरस्कार प्रदान किया जायेगा।

  •  
  • Publish Date - October 28, 2024 / 07:01 PM IST,
    Updated On - October 28, 2024 / 07:01 PM IST

Chhattisgarh Barrister Thakur Chhedilal Award 2022-23: बिलासपुर: रिटायर्ड ज़िला एवं सत्र न्यायाधीश सुरेन्द्र तिवारी को वर्ष 2022-23 के लिए “बैरिस्टर ठाकुर छेदीलाल सम्मान” पुरस्कार देने का निर्णय छत्तीसगढ़ शासन द्वारा लिया गया है। इस आशय की घोषणा विधि विभाग द्वारा दिनांक 25 अक्टूबर को जारी पत्र में की गई है। इस निर्णय से सुरेन्द्र तिवारी के परिजनों व मित्रजनों में हर्ष व्याप्त है। बता दें कि, यह सम्मान/पुरस्कार विधि के क्षेत्र उत्कृष्ट कार्य/सेवा के लिए प्रदान किया जाता है। सम्मान- पत्र के साथ नगद राशि एक लाख रुपए दी जाती है।

CG DivyangJan Rajya Commissioner: प्रदेश में दिव्यांगजन कार्यालय के लिए राज्य आयुक्त के नए पद का सृजन.. साय मंत्रिमंडल की बैठक में फैसले पर मुहर, देखें सभी निर्णय

Barrister Thakur Chhedilal Award 2022-23 : उल्लेखनीय है कि पिछले कई वर्षों से श्री तिवारी निःशुल्क कानूनी सलाह के साथ सिविल जज परीक्षा हेतु निःशुल्क मार्गदर्शन भी देते आ रहे हैं। वे बिलासपुर स्थित न्यायिक अकादमी में कानूनी विषयों पर 50 से भी अधिक निःशुल्क व्याख्यान न्यायाधीशों के बीच दे चुके हैं। उनके द्वारा लिखी गई पुस्तक “सुप्रीम कोर्ट ऑन नारकोटिक ड्रग्स” को न्यायाधीशों, अधिवक्ताओं और अभियोजकों द्वारा काफी सराहा गया है। आगामी 6 नवंबर को नवा रायपुर में आयोजित समारोह में यह सम्मान/पुरस्कार प्रदान किया जायेगा।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp