Chhattisgarh Achar Sanhita 2025 kab Lagega? | छग में कब लगेगा आदर्श आचार संहिता?

Chhattisgarh Achar Sanhita 2025: 18 जनवरी को लगेगी अचार संहिता?.. एक दिन पहले निकाय और पंचायत चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग की बड़ी बैठक..

राज्य के सभी प्रमुख राजनीतिक दलों ने चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं। प्रभारी और संयोजकों की नियुक्ति हो चुकी है। वहीं, उम्मीदवारों की तलाश भी जोरों पर है। सभी दलों ने संभावित दावेदारों से आवेदन मंगाने शुरू कर दिए हैं।

Edited By :  
Modified Date: January 15, 2025 / 08:44 PM IST
,
Published Date: January 15, 2025 8:38 pm IST

Chhattisgarh Achar Sanhita 2025 kab Lagega?: रायपुर: छत्तीसगढ़ में पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं। चुनाव की तारीखों और आचार संहिता लागू होने को लेकर हर किसी की नजरें टिकी हुई हैं। राज्य में चुनावी प्रक्रिया को लेकर जारी कयासों पर विराम लगने की संभावना है। राज्य निर्वाचन आयोग ने 17 जनवरी को एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है। इस बैठक में मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक भी मौजूद रहेंगे।

Read More: Kawasi Lakhma arrested: कांग्रेस की सरकार और उसके मुखिया ने कवासी लखमा को बलि का बकरा बनाया, मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार ने किया ट्वीट

18 जनवरी को हो सकता है चुनावी कार्यक्रम का ऐलान

सूत्रों के अनुसार, 17 जनवरी की बैठक के अगले दिन यानी 18 जनवरी को चुनावी कार्यक्रमों की घोषणा की जा सकती है। इसी के साथ प्रदेश में आचार संहिता भी लागू हो सकती है।

फरवरी में संभावित चुनाव

Chhattisgarh Achar Sanhita 2025 kab Lagega?: ऐसा माना जा रहा है कि फरवरी माह में पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव आयोजित किए जा सकते हैं।

राजनीतिक दलों ने तेज की तैयारी

राज्य के सभी प्रमुख राजनीतिक दलों ने चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं। प्रभारी और संयोजकों की नियुक्ति हो चुकी है। वहीं, उम्मीदवारों की तलाश भी जोरों पर है। सभी दलों ने संभावित दावेदारों से आवेदन मंगाने शुरू कर दिए हैं। इस बार के चुनावों को लेकर जनता और राजनीतिक दलों में उत्साह और सरगर्मी का माहौल है। अब सभी की निगाहें निर्वाचन आयोग की बैठक और उससे जुड़े फैसलों पर टिकी हुई हैं।

अधिसूचना जारी

इसी बीच छत्तीसगढ़ सरकार ने नगरीय निकाय के चुनाव मतपत्र के बजाये इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनब से कराये जाने संबंधी अधिसूचना भी जारी कर दी है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers