CG Nagriy Nikay Chunav Guidline Issued: आ गई बड़ी खबर.. जारी हुआ छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव के लिए गाइडलाइन.. उम्मीदवारी की सोच रहे तो पढ़ लें ये खबर |

CG Nagriy Nikay Chunav Guidline Issued: आ गई बड़ी खबर.. जारी हुआ छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव के लिए गाइडलाइन.. उम्मीदवारी की सोच रहे तो पढ़ लें ये खबर

रायपुर नगर निगम का मेयर का पद छत्तीसगढ़ की राजनीति में महत्वपूर्ण है। पिछले तीन नगर निगम चुनावों में कांग्रेस का ही कब्जा रहा है, लेकिन इस बार भाजपा और कांग्रेस दोनों के लिए चुनाव आसान नहीं होगा।

Edited By :  
Modified Date: December 13, 2024 / 04:59 PM IST
,
Published Date: December 13, 2024 4:59 pm IST

Chattisgarh Nagriy Nikay Chunav Guidelines Issued: रायपुर। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव इस साल यानी 2024 में आयोजित नहीं होंगे। बहुत संभावना हैं कि यह अगले साल की शुरुआत में कराये जाए। सरकार की तरफ से इसकी सुगबुगाहट मिल चुकी है। संभावना यह भी जताई जा रही है कि छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव एकसाथ कराये जाएँ।

Read More: Chhattisgarh to Prayagraj Train: कुंभ जाने की सोच रहे लोगों के लिए बड़ी खबर, दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर से मेला स्पेशल ट्रेन से पहुंच सकेंगे प्रयागराज

बहरहाल इससे पहले छत्तीसगढ़ सरकार के नगरीय प्रशासन विभाग ने आगामी स्थानीय चुनावों को लेकर जरूरी गाइडलाइन जरूर जारी कर दिया है। यह ताजा दिशानिर्देश उम्मीदवारों के व्यय-खर्च से जुड़ा हुआ है।

Chattisgarh Nagriy Nikay Chunav Guidelines Issued: गाइडलाइन के अनुसार आसन्न चुनाव में नगर निगम व पालिका निगमों में महापौर प्रत्याशी 5 से 8 लाख तक कर खर्च कर सकेंगे। इसी तरफ नगरपालिका परिषद अध्यक्ष को 2 लाख तक खर्च करने की अनुमति होगी। जारी निर्देश में स्पष्ट किया गया है कि नगर पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी 75 हजार तक कर सकेंगे खर्च।

छत्तीसगढ़ में कब होंगे नगरीय निकाय के चुनाव?

छत्तीसगढ़ में आगामी दिनों में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव होना है। वर्तमान विष्णुदेव साय सरकार दोनों ही चुनावों को एक साथ करवाने की तैयारी कर रही है। वहीं, त्रिस्तीय पंचायत चुनाव और निकाय चुनाव की सुगबुगाहट शुरू होने के साथ ही लोग ये जानने के लिए आतूर हैं कि त्रिस्तीय पंचायत चुनाव और निकाय चुनाव कब होगा। हालांकि ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि छत्तीासगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र खत्म होने के साथ ही आचार संहिता लागू कर दी जाएगी। बता दें कि छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र 16 से 20 दिसंबर तक चलेगा।

नए सिरे से पदों का आरक्षण

Chattisgarh Nagriy Nikay Chunav Guidelines Issued: मिली जानकारी के अनुसार नगरीय निकाय चुनाव से पहले परिसीमन की वजह से इस बार रायपुर मेयर समेत वार्डों का नए सिरे से आरक्षण होगा। बसे महत्वपूर्ण मेयर का रिजर्वेशन होगा। आरक्षण प्रक्रिया में राजधानी को अनारक्षित सामान्य, अनारक्षित महिला, ओबीसी और ओबीसी महिला के चार विकल्प मिलेंगे।

बात करें रायपुर विधानसभा क्षेत्र की तो यहां दो रायपुर और बीरगांव नगर निगम आते हैं। लेकिन भाजपा-कांग्रेस दोनों ही दलों के लिए रायपुर नगर निगम का अलग ही रूतबा है। रायपुर नगर निगम के मेहर का राजनीति में अलग ही ओहदा होता है। वैसे पिछले तीन निकाय चुनाव की बात करें तो रायपुर निगम में कांग्रेस का ही कब्जा रहा है। हालांकि इस बार नगर सरकार की सत्ता कांग्रेस के लिए इतना आसान नहीं होगा।

1. छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव कब होंगे?

Chattisgarh Nagriy Nikay Chunav Guidelines Issued:  नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव छत्तीसगढ़ में आगामी दिनों में होने की संभावना है। कयास लगाए जा रहे हैं कि विधानसभा का शीतकालीन सत्र 16 से 20 दिसंबर तक चलेगा, जिसके बाद आचार संहिता लागू हो सकती है।

2. रायपुर नगर निगम में इस बार क्या बदलाव होंगे?

रायपुर नगर निगम में परिसीमन की वजह से इस बार मेयर और वार्डों का नए सिरे से आरक्षण होगा। इसमें चार विकल्प दिए जाएंगे: अनारक्षित सामान्य, अनारक्षित महिला, ओबीसी, और ओबीसी महिला।

Read Also: Cabinet Meeting Decisions in Points: 13 ग्राम पंचायतों को मिला नगर पंचायत का दर्जा.. DMF के नियमों में भी होने वाला है बड़ा बदलाव, पढ़े कैबिनेट के सभी फैसले

3. रायपुर नगर निगम का राजनीति में क्या महत्व है?

Chattisgarh Nagriy Nikay Chunav Guidelines Issued: रायपुर नगर निगम का मेयर का पद छत्तीसगढ़ की राजनीति में महत्वपूर्ण है। पिछले तीन नगर निगम चुनावों में कांग्रेस का ही कब्जा रहा है, लेकिन इस बार भाजपा और कांग्रेस दोनों के लिए चुनाव आसान नहीं होगा।

4. छत्तीसगढ़ के त्रिस्तीय पंचायत चुनाव और निकाय चुनाव एक साथ होंगे?

जी हां, छत्तीसगढ़ की वर्तमान सरकार दोनों चुनावों को एक साथ कराने की तैयारी कर रही है।

5. आचार संहिता कब लागू हो सकती है?

आचार संहिता छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र खत्म होने के बाद लागू हो सकती है, जो 20 दिसंबर तक चलेगा।

छत्तीसगढ़ सरकार का एक साल पूरा होने पर आपकी राय 

मध्यप्रदेश सरकार का एक साल पूरा होने पर आपकी राय

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chhattisgarh news,chhattisgarh local body election,chhattisgarh urban body election,chhattisgarh urban body elections,chhattisgarh municipal elections,chhattisgarh,chhattisgarh municipal elections 2019,chhattisgarh urban body election 2019,chhattisgarh urban body election 2021,chhattisgarh urban body election result,chhattisgarh nagriya nikay chunav 2019,chhattisgarh nagriya nikay chunav 2024,chhattisgarh nikay chunav,chhattisgarh urban body election news,

 
Flowers