CGPSC fraud: Taman Sonawani had leaked the paper

CGPSC fraud: CBI की चार्जशीट ने खोले कई राज! टामन सोनवानी ने लीक किया था CGPSC का पेपर, सबसे पहले इन दो लोगों के हाथ लगा पर्चा

CGPSC fraud chargesheet reveals many secrets: सीबीआई जांच में खुलासा हुआ है कि ये पर्चे सोनवानी ने अपने भतीजे नितेश और साहिल को दिए, जो बाद में डिप्टी कलेक्टर और डीएसपी बने।

Edited By :  
Modified Date: January 18, 2025 / 04:37 PM IST
,
Published Date: January 18, 2025 4:37 pm IST

रायपुर: CGPSC fraud: Taman Sonawani had leaked the paper, प्रदेश में हुए CGPSC गड़बड़ी मामले की चार्जशीट सामने आने पर कई बड़े खुलासे हुए हैं। CBI द्वारा पेश की गई इस पूरी चार्जशीट में CGPSC ऑफिस में कार्यरत 7 कर्मचारियों समेत करीब 41 लोगों को गवाह बनाया गया है, लेकिन 5 ऐसे लोगों के बयान दर्ज नहीं कर पाई जो कि इस पूरे मामले के या तो जांचकर्ता हैं या इस गड़बडी के अंदर तक जुड़े हैं।

चार्जशीट के मुताबिक जुलाई 2020 को प्रश्न पत्र प्रकाशन को लेकर टामन सिंह और परीक्षा नियंत्रक आरती वासनिक ने मे. एकेडी प्रिंटर प्रा. लि. के अरुण कुमार द्विवेदी के साथ रायपुर में मीटिंग की उसके बाद दोनों के बीच 17 अगस्त 2020 को ही अनुबंध हुआ कि 2 प्रश्न-पत्र सेट करने की सहमति बनी।

17 अगस्त 2020 से जनवरी 2022 तक अनुबंध के तहत मे. एकेडी प्रिंटर्स प्राइवेट लिमिटेड कलकत्ता ने दोनों प्रश्न-पत्रों में 50-50 प्रश्न दिए, जिसमें सामान्य अध्ययन पेपर-1 के लिए 55 और एप्टीट्यूड टेस्ट पेपर-2 के लिए 82 प्रश्न आरती वासनिक को प्रत्येक पेपर में 100 प्रश्नों की समीक्षा करने और उन्हें अंतिम रूप देने के लिए सीलबंद लिफाफे में फर्म के कर्मचारी महेश दास ने जनवरी 2022 में रायपुर भेजे।

read more:  इजराइल ने युद्ध विराम समझौते के तहत रिहा किए जाने वाले 700 से अधिक फलस्तीनी बंधकों की सूची जारी की

प्रश्न-पत्र लीक होने का खुलासा

CBI ने अपनी चार्जशीट में छत्तीसगढ़ लोकसेवा आयोग (सीजीपीएससी) 2021 के प्रश्न-पत्र लीक होने का खुलासा करते हुए लीक करने वाले सीजीपीएससी के तत्कालीन अध्यक्ष टामन सिंह सोनवानी को बताया है। इस साजिश में उनके साथ तत्कालीन परीक्षा नियंत्रक आरती वासनिक और उप परीक्षा नियंत्रक ललित गणवीर शामिल थे।

सीबीआई जांच में खुलासा हुआ है कि ये पर्चे सोनवानी ने अपने भतीजे नितेश और साहिल को दिए, जो बाद में डिप्टी कलेक्टर और डीएसपी बने। इस पूरे मामले में बचाव पक्ष के वरिष्ठ वकील का कहना है कि जो चार्जशीट पेश की गई है, वह दिशाहीन है सीबीआई क्या कहना चाहती है? क्या आरोप लगाना चाहती है, यह स्पष्ट नहीं है। अभ्यर्थियों का चयन हुआ और 4 दिन में उनके खिलाफ चालान पेश कर दिया, किसी को खुश करने के लिए चार्जशीट बनाई गई है।

read more:  Shattila Ekadashi 2025: षट्तिला एकादशी पर करें इन मंत्रों का जाप, बरसेगी भगवान विष्णु की कृपा

 

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

1. CGPSC गड़बड़ी का मामला क्या है?

CGPSC (छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग) 2021 के प्रश्न-पत्र लीक मामले में सीबीआई द्वारा किए गए जांच के दौरान पाया गया कि परीक्षा से पहले प्रश्न-पत्र लीक किया गया। यह साजिश CGPSC के तत्कालीन अध्यक्ष टामन सिंह सोनवानी और उनके सहयोगियों द्वारा रची गई।

2. चार्जशीट में क्या खुलासे हुए हैं?

सीबीआई की चार्जशीट में बताया गया कि टामन सिंह सोनवानी ने प्रश्न-पत्र लीक कर अपने भतीजे नितेश और साहिल को दिया। इन दोनों ने बाद में डिप्टी कलेक्टर और डीएसपी के पद प्राप्त किए।

3. घटना में कौन-कौन शामिल थे?

टामन सिंह सोनवानी (तत्कालीन CGPSC अध्यक्ष) आरती वासनिक (परीक्षा नियंत्रक) ललित गणवीर (उप परीक्षा नियंत्रक) कुछ प्रिंटिंग फर्म के कर्मचारी

4. प्रश्न-पत्र कैसे लीक हुआ?

प्रश्न-पत्र सेट और समीक्षा की प्रक्रिया में गड़बड़ी की गई। लीक किए गए प्रश्न-पत्र सीलबंद लिफाफों में भेजे गए थे, लेकिन इन्हें सोनवानी ने अपने भतीजों तक पहुँचाया।

5. इस मामले में कुल कितने गवाह हैं?

चार्जशीट में 41 गवाहों का जिक्र किया गया है। हालांकि, पाँच प्रमुख लोगों के बयान सीबीआई दर्ज नहीं कर पाई है।

6. आरोपियों का बचाव क्या है?

बचाव पक्ष का कहना है कि सीबीआई की चार्जशीट दिशाहीन है। उनका दावा है कि आरोप स्पष्ट नहीं हैं और यह चार्जशीट किसी को खुश करने के लिए बनाई गई है।

 
Flowers