रायपुर: CG Weather Update Today बस कुछ दिन बाद साल 2024 खत्म होने को है। लेकिन इससे पहले देश के कई राज्यों कड़ाके की ठंड का कहर जारी है। कही गुलाबी ठंड का कहर देखने को मिल रहा है, तो कहीं कपकपी ठंड से लोग परेशान हैं। रात तो रात अब दिन में भी लोगों को गर्म कपड़े की जरूरत पड़ रही है। दिसंबर के महीने में सर्दी और ठंड की वजह से तापमान में जबरदस्त गिरावट आई है। वहीं कई हिस्सों में अभी भी बारिश का दौर जारी है। बात करें छत्तीसगढ़ की तो यहां ठंड के साथ साथ मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आ रहा है। कल रात से ही प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हो रही है। साथ ही राजधानी के कई हिस्सों पर भी बारिश हुई है। जिसके बाद रायपुर में मौसम का पारा गिर गया है।
CG Weather Update Today मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में पहले से ही दो दिनों का अलर्ट जारी किया था। वहीं आज भी प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार, सरगुजा, जशपुर, कोरिया, मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर, सूरजपुर, बलरामपुर, गरैला पेंड्रा मरवाही, बिलासपुर, रायगढ़, मुंगेली, कोरबार, जांजगीर, रायपुर, बालोदाबाजार, दुर्ग, बालोद, बेमेतरा, कबीरधाम, खैरागढ़ छुईखदान गंडई, राजनादगांव, मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी जिलों के अलग अलग हिस्सों में अगले 2 दिनों में गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
Read More: #SarkarOnIBC24 : मनमोहन सिंह को अंतिम विदाई, अंत्येष्टि के बाद समाधि पर गरमाई राजनीति
आपको बता दें कि समुद्र से आ रही नमी के चलते प्रदेश में बारिश के आसार बने हुए हैं। पश्चिमी विक्षोभ 72 डिग्री पूर्व और 19 डिग्री उत्तर में 3.1 किमी से 7.6 किमी ऊंचाई तक स्थित है। इसके प्रभाव से प्रदेश में हवा की दिशा में परिवर्तन हो गया है, जिसके कारण बंगाल की खाड़ी से प्रचुर मात्रा में नमी आ रही है।
छत्तीसगढ़ में अगले दो दिनों तक कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, साथ ही ठंड का असर भी जारी रहेगा।
मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के कई जिलों में गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया है।
पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से हवा की दिशा में परिवर्तन हुआ है, जिससे बंगाल की खाड़ी से नमी आ रही है, जो बारिश का कारण बन रही है।
रायपुर में बारिश के बाद मौसम का पारा गिर गया है और ठंड में वृद्धि हुई है।
हां, मौसम विभाग के अनुसार छत्तीसगढ़ में सर्दी और बारिश का सिलसिला अगले कुछ दिनों तक जारी रह सकता है।
CG ABVP Amit Baghel News: डॉ अमित बघेल बने छत्तीसगढ़…
11 hours ago