CG Weather Update Today: IMD Issues Red Alert for Heavy Rain in Next 5 Days

CG Weather Update Today: छत्तीसगढ़ में अगले पांच दिनों तक एक मिनट के लिए नहीं भी रुकेगी बारिश की बूंद, मौसम विभाग ने दी भारी से भारी बारिश की चेतावनी

CG Weather Update Today: छत्तीसगढ़ में अगले पांच दिनों तक एक मिनट के लिए नहीं भी रुकेगी बारिश की बूंद, मौसम विभाग ने दी भारी से भारी बारिश की चेतावनी

Edited By :  
Modified Date: August 11, 2024 / 09:01 AM IST
,
Published Date: August 11, 2024 9:01 am IST

रायपुर: CG Weather Update Today पिछले सप्ताह लगातार 7 दिन तक मूसलाधार बारिश होने के बाद मौसम ने थोड़ी राहत दी है। लेकिन बारिश थमते ही तापमान में बढ़ोतरी के साथ उमस ने लोगों को हलाकान कर रखा है। ऐसे में एक बार फिर मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। इतना ही नहीं मौसम विभाग का कहना है कि अगले पांच दिनों तक छत्तीसगढ़ में बारिश की बूंदें थमने वाली नहीं हैं। बता दें कि छत्तीसगढ़ में अब तक औसतन 750.5 मि.मी. वर्षा हो चुकी है।

Read More: Honey Trap Gang: पुलिस के दो सिपाही कर रहे थे ऐसा काम, व्यापारी का न्यूड वीडियो बनाकर दी वायरल करने की धमकी, हैरान कर देगी सच्चाई

CG Weather Update Today मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मानसून द्रोणिका मध्य समुद्र तल पर बीकानेर, रोहतक और उसके बाद पूर्व दक्षिण पूर्व की ओर उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी तक स्थित है। मानसून द्रोणिका के प्रभाव से रविवार शाम से प्रदेश के कई जिलों में मूसलाधार बारिश हो सकती है। मूसलाधार बारिश का दौर अगले पांच दिनों तक जारी रह सकता है।

Read More: शुक्र गोचर से पितृदोष के साथ शनि की साढ़े साती से भी मिलेगी मुक्ति, परिवार में आएगी सुख-शांति, घर पर होगी धन वर्षा

जानकारी के मुताबिक एक जून 2024 से अब तक राज्य में 750.5 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून 2024 से आज 10 अगस्त सवेरे तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार बीजापुर जिले में सर्वाधिक 1693.3 मिमी और सरगुजा जिले में सबसे कम 370.1 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। एक जून से अब तक सूरजपुर जिले में 672.0 मिमी, बलरामपुर में 988.8 मिमी, जशपुर में 570.7 मिमी, कोरिया में 708.9 मिमी, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 737.3 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी।

Read More: List of Trains Cancelled : यात्रीगण कृपया ध्यान दें! रेलवे ने अचानक कई ट्रेनों को किया रद्द, इस बड़ी आपदा के बाद रेलवे ने लिया फैसला

इसी प्रकार, रायपुर जिले में 658.3 मिमी, बलौदाबाजार में 790.6 मिमी, गरियाबंद में 727.9 मिमी, महासमुंद में 545.2 मिमी, धमतरी में 704.9 मिमी, बिलासपुर में 691.0 मिमी, मुंगेली में 715.0 मिमी, रायगढ़ में 632.1 मिमी, सारंगढ़-बिलाईगढ़ में 414.3 मिमी, जांजगीर-चांपा में 713.2 मिमी, सक्ती 607.5 कोरबा में 956.0 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 689.3 मिमी, दुर्ग में 848.0 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी। कबीरधाम जिले में 592.9 मिमी, राजनांदगांव में 794.7 मिमी, मोहला-मानपुर-अंबागढ़चौकी में 912.5 मिमी, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में 557.1 मिमी, बालोद में 835.0 मिमी, बेमेतरा में 733.7 मिमी, बस्तर में 829.8 मिमी, कोण्डागांव में 782.5 मिमी, कांकेर में 1000.2 मिमी, नारायणपुर में 913.1 मिमी, दंतेवाड़ा में 981.2 मिमी और सुकमा जिले में 1064.3 मिमी औसत वर्षा एक जून से अब तक रिकार्ड की गई।

Read More: Vinesh Phogat Medal Case Updates: विनेश फोगाट को सिल्वर मिलेगा या नहीं? अब इस दिन होगा फैसला, जानें क्यों बढ़ाई गई तारीख

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

 
Flowers