CG Weather Update

CG Weather Update : राजधानी रायपुर समेत इन जिलों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

CG Weather Update : राजधानी रायपुर समेत पूरे प्रदेश में पिछले दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है। बीते कल भी राजधानी रायपुर समेत आस-पास के

Edited By :  
Modified Date: September 15, 2023 / 06:52 AM IST
,
Published Date: September 15, 2023 6:50 am IST

सुप्रिया पांडेय की रिपोर्ट…

रायपुर : CG Weather Update : राजधानी रायपुर समेत पूरे प्रदेश में पिछले दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है। बीते कल भी राजधानी रायपुर समेत आस-पास के कई इलाकों में जमकर बारिश हुई। लगातार हुई बारिश के चलते राजधानी के कई रिहायशी और अन्य इलाकों में पानी भर गया। सड़कों पर पानी भरने के कारण आवागमन प्रभावित हो रहा है। साथ ही लोगों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं दूसरी तरफ लगातार हो रही बारिश से प्रदेश की बड़ी नदियां और डेम लबालब हो गए हैं। इसके साथ ही मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश होने की संभावना जताते हुए अलर्ट जारी किया है।

यह भी पढ़ें : Weather Update Today : छत्तीसगढ़-मध्य प्रदेश समेत इन राज्यों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट 

इन जिलों के लिए अलर्ट जारी

CG Weather Update :  बता दें कि, लगातार हो रही बारिश के बाद मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने इन जिलों में भारी बारिश होने का अनुमान जताया है। मौसम विभाग ने रायपुर, रायगढ़, जांजगीर-चांपा, बलौदाबाजार, गरियाबंद, धमतरी और महासमुंद जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने सरगुजा, जशपुर, बिलासपुर, मुंगेली, कोरबा, दुर्ग, बालोद, बेमेतरा, कबीरधाम, राजनांदगांव, कांकेर, बीजापुर और नारायणपुर में भी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। वहीं, मौसम विभाग ने प्रदेश के कुछ स्थानों पर बिजली गिरने की संभावना भी जताई है।

यह भी पढ़ें : MP Assembly Election 2023: पूर्व CM कमलनाथ का ताबड़तोड़ प्रचार जारी, आज अशोकनगर में भरेंगे हुंकार… 

उफान पर इंद्रावती

CG Weather Update :  वहीं, लगातार हो रही बारिश के कारण प्रदेश की प्रमुख नदियों का जलस्तर भी बढ़ गया है। इस बार के बारिश के सीजन में पहली बार इंद्रावती नदी का जलस्तर खतरे के निशान के ऊपर पहुंचा हैं। इंद्रावती के साथ ही महानदी, पैरी, सोंढूर नदी का भी जलस्तर बढ़ा है। मौसम विभाग ने बताया कि, अगर लगातर दो दिन और बारिश हुई तो इंद्रावती नदी में बाढ़ जैसी स्थिति बन सकती है।

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers