रायपुर : CG Weather Update : राजधानी रायपुर समेत छत्तीसगढ़ के कई जिलों में दो दिन बारिश हुई है। बुधवार शाम को शुरू हुई बारिश के बाद से लोगों को गर्मी से राहत तो मिल गई, लेकिन रात भर से जारी बारिश के बाद राजधानी रायपुर, न्यायधानी बिलासपुर समेत कई जिलों में जलभराव हो गया है। लगातार हुई बारिश के बाद लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
CG Weather Update : इसी बीच बारिश को लेकर मौसम विभाग ने एक और बड़ा अपडेट दिया है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के कई जिलों में आज भी भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग की ओर से बताया गया कि, आज दक्षिण छत्तीसगढ़ में भारी बारिश होगी और इसके लिए मौसम विभाग ने अलर्ट भी जारी किया है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने मध्य छत्तीसगढ़ में मध्यम बारिश होने का अनुमान जताया हैं।