Reported By: Supriya Pandey
,रायपुर।CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में मार्च महीने की शुरुआत होती ही गर्मी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। आलम यह है कि दोपहर होते ही लोग घरों से बाहर निकलने से बच रहे है। बताया गया कि अलनीनो के प्रभाव के कारण गर्मी बढ़ रही है। सुबह से तीखी धूप निकली, जो दिन चढ़ने के साथ ही और बढ़ती गई। धूप के चलते सड़कों पर सन्नाटा दिखने लगा। जो लोग किसी काम से निकले भी तो सूरत की तपिश से बचने के लिए गमछा और दुपट्टे से चेहरा ढके रहे।
CG Weather Update: वहीं मौसम विभाग के मुताबिक में 2 से 3 डिग्री तक तापमान में बढ़ोत्तरी के आसार जताए जा रहे हैं। इसके साथ ही प्रदेश के दंतेवाड़ा में 38.7, रायपुर में 38 डिग्री, राजनांदगांव में भी 38, माना में 37.8, पेंड्रा रोड में 36.2, अंबिकापुर में 35.2, जगदलपुर में 37.4, दुर्ग में 37.8 डिग्री तापमान दर्ज किए गए हैं।
#SarkarOnIBC24 : Sunny Leone के नाम से जारी हो रही…
11 hours ago