CG weather Update

CG weather Update : पानी-पानी हुए प्रदेश के कई जिले, राजधानी समेत इन इलाकों में होगी भारी बारिश, अलर्ट जारी

CG weather Update : राजधानी रायपुर समेत छत्तीसगढ़ के कई जिलों में बीते कल से झमाझम बारिश हो रही है। बुधवार शाम को शुरू हुई बारिश के बाद

Edited By :   Modified Date:  September 21, 2023 / 07:27 AM IST, Published Date : September 21, 2023/7:27 am IST

रायपुर : CG weather Update : राजधानी रायपुर समेत छत्तीसगढ़ के कई जिलों में बीते कल से झमाझम बारिश हो रही है। बुधवार शाम को शुरू हुई बारिश के बाद से लोगों को गर्मी से राहत तो मिल गई, लेकिन रात भर से जारी बारिश के बाद राजधानी रायपुर, न्यायधानी बिलासपुर समेत कई जिलों में जलभराव हो गया है। राजधानी रायपुर के जयस्तंभ चौक, लोधी पारा चौक, तेलीबांधा चौक समेत शहर के कई प्रमुख स्थानों पर हुए जलभराव से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें : Weather Update Today : छत्तीसगढ़-मध्य प्रदेश समेत इन राज्यों में आज भी होगी मूसलाधार बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट 

जलमग्न हुई न्यायधानी

CG weather Update :  वहीं, बात की जाए न्यायधानी बिलासपुर की तो, बिलासपुर में भी लगातार हो रही बारिश के चलते कई क्षेत्र जलमग्न हो गए है। लगातार हो रही बारिश के कारण पुराना बस स्टैंड,श्रीकांत वर्मा मार्ग,गोलबाजार,कुम्हारपारा, रेलवे कॉलोनी समेत कई इलाको में जलभराव हुआ है। जलभराव के कारण लोगों के घर में भी बारिश का पानी घुस गया है। लोगों के घर में पानी घुसने से घर का सामान भी डूब गया है। लोग मोटर पंप से पानी निकाल रहे हैं।

यह भी पढ़ें : सूर्य की तरह चमकेगा इन पांच राशि वालों का भाग्य, भगवान विष्णु की कृपा से हो जाएंगे मालामाल 

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

CG weather Update :  प्रदेश के कई जिलों में लगातार हो रही बारिश के बीच मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मोयूसम विभाग के अनुसार प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं दूसरी तरफ प्रदेश के दूसरे अन्य जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना भी मौसम विभाग ने जारी किया है।

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers