CG Weather Update

CG Weather Update : राजधानी समेत पूरे प्रदेश में हो रही तेज बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

CG Weather Update : राजधानी रायपुर समेत पूरे प्रदेश भर में देर रात से भारी बारिश हो रही है। अचानक शुरू हुई बारिश ने मौसम को ठंडा

Edited By :   Modified Date:  July 17, 2023 / 06:33 AM IST, Published Date : July 17, 2023/6:33 am IST

रायपुर : CG Weather Update : राजधानी रायपुर समेत पूरे प्रदेश भर में देर रात से भारी बारिश हो रही है। अचानक शुरू हुई बारिश ने मौसम को ठंडा करते हुए लोगों को राहत तो दी, लेकिन लगातार बारिश होने से राजधानी रायपुर के कई प्रमुख इलाकों में पानी भर गया है। राजधानी रायपुर के प्रमुख लोधी पारा चौक, तेलीबांधा चौक, भाजपा कार्यालय समेत कई मुख्य सड़कों और अंदुरनी इलाके पानी से लबालब हैं। इसके चलते आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं।

यह भी पढ़ें : Hareli Festival 2023 : छत्तीसगढ़ में आज हरेली की धूम, प्रदेश के पहले त्योहार के बारे में सबकुछ जानें यहां 

प्रदेश के कई स्थानों पर होगी बारिश

CG Weather Update : वहीं, मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, प्रदेश में अगले 4- 5 दिनों तक भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने प्रदेश भर में तेज बारिश होने का अलर्ट भी जारी किया है। साथ ही मौसम विभाग ने प्रदेश के कुछ स्थानों पर बिजली गिरने की संभावना भी जताई है। बता दें कि, अभी सावन का महीना चल रहा है और सावन में बारिश होना और झड़ी लगना आम बात है, लेकिन लगातार तेज बारिश के कारण लोगों को परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें