CG Rain Alert: Orange-yellow alert issued for rain in these districts of Chhattisgarh
रायपुर : CG Weather Update : राजधानी रायपुर समेत पूरे प्रदेश भर में देर रात से भारी बारिश हो रही है। अचानक शुरू हुई बारिश ने मौसम को ठंडा करते हुए लोगों को राहत तो दी, लेकिन लगातार बारिश होने से राजधानी रायपुर के कई प्रमुख इलाकों में पानी भर गया है। राजधानी रायपुर के प्रमुख लोधी पारा चौक, तेलीबांधा चौक, भाजपा कार्यालय समेत कई मुख्य सड़कों और अंदुरनी इलाके पानी से लबालब हैं। इसके चलते आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं।
CG Weather Update : वहीं, मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, प्रदेश में अगले 4- 5 दिनों तक भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने प्रदेश भर में तेज बारिश होने का अलर्ट भी जारी किया है। साथ ही मौसम विभाग ने प्रदेश के कुछ स्थानों पर बिजली गिरने की संभावना भी जताई है। बता दें कि, अभी सावन का महीना चल रहा है और सावन में बारिश होना और झड़ी लगना आम बात है, लेकिन लगातार तेज बारिश के कारण लोगों को परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है।