CG Vidhansabha Monsoon Session: विधानसभा सत्र के आखिरी दिन गरमाया डेंगू मलेरिया का मुद्दा, बीजेपी नेता ने पूर्व सरकार पर लगाए दवा कीट सप्लाई रोकने के आरोप |

CG Vidhansabha Monsoon Session: विधानसभा सत्र के आखिरी दिन गरमाया डेंगू मलेरिया का मुद्दा, बीजेपी नेता ने पूर्व सरकार पर लगाए दवा कीट सप्लाई रोकने के आरोप

CG Vidhansabha Monsoon Session: विधानसभा सत्र के आखिरी दिन गरमाया डेंगू मलेरिया का मुद्दा, बीजेपी नेता ने पूर्व सरकार पर लगाए दवा कीट सप्लाई रोकने के आरोप

Edited By :  
Modified Date: July 26, 2024 / 01:59 PM IST
,
Published Date: July 26, 2024 1:59 pm IST

रायपुर। CG Vidhansabha Monsoon Session:  छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र का आज पांचवा और अंतिम दिन है। वैसे तो मानसून सत्र के दौरान अब तक कई अहम मुद्दों पर चर्चा हो चुकी है। वहीं आज विधानसभा में ध्यानाकर्षण के माध्यम से फिर मलेरिया डायरिया का मुद्दा  उठाया गया। विधानसभा में ध्यानाकर्षण के माध्यम से फिर मलेरिया डायरिया का मुद्दा  गूंजा। BJP विधायक मोतीलाल साहू ने ध्यानाकर्षण लाया। प्रदेश के कई जिलों में मलेरिया और डायरिया के प्रकोप की दी जानकारी। उन्होंने कहा कि, पूर्व सरकार ने भुगतान रोका, इसलिए दवा, कीट सप्लाई नहीं हुई है।

Read More: Ajay Chandrakar in Vidhan Sabha: ‘…मैं कुछ भी सवाल पूछूंगा’ सदन में अजय चंद्राकर ने स्पीकर रमन सिंह से कही ये बात, जानिए क्यों

वहीं मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने बताया सभी जिलों में लगातार जांच की जा रही है, बस्तर संभाग में मलेरिया नियंत्रण में है, दो बच्चों की मौत का कारण देर से अस्पताल लाया जाना है। मच्छरदानी का वितरण लगातार किया जा रहा है, दवाओं की भी पर्याप्त उपलब्धता बनी हुई है। वहीं भाजपा विधायक धर्मजीत सिंह ने सुझाव दिया है कि जिले के उच्च अधिकारियों से लेकर निचले स्तर के कर्मचारियों को निर्देशित किया जाए। मलेरिया पीड़ितों की जानकारी सही समय पर स्वास्थ्य विभाग तक पहुँच जाए। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि 6 विभागों में समन्वय के जरिए काम कर रहे हैं। इसी के साथ ही सभी कलेक्टर, पटवारी, मितानिन, आगंनबाड़ी को निर्देश दिया जाए साथ ही कोई केस आए तो ब्लॉक मुख्यालय को सूचना दी जाए।

Read More: Prabhat Jha Passes Away: BJP नेता प्रभात झा के निधन पर PM मोदी ने ट्वीट कर जताया दुख, कहा-‘शोक की इस घड़ी में उनके परिजनों और प्रशंसकों को मेरी संवेदनाएं’ 

CG Vidhansabha Monsoon Session: इसी के साथ ही कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव ने कहा कि, मेरे विधानसभा क्षेत्र में दो लोगों की मृत्यु मलेरिया से हुई है। मैंने मंत्री से आग्रह किया था कि बेलगहना के आस-पास कैंप लगवा दिया जाए, लेकिन अभी तक कैंप नहीं लग पाया है। एंबुलेंस नही पहुंचती है। अंदरुनी इलाकों में जो जरूरी तैयारियां वो पूरी होनी चाहिए। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रभावित इलाके में टीम गई थी। कोटा के आस-पास 385 मरीज भर्ती थे, लेकिन मलेरिया से किसी की मृत्यु नहीं हुई है।


 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 

 
Flowers