CG Vidhansabha Live: नेता प्रतिपक्ष डॉ महंत ने डॉ रमन से कहा.. "हम दोनों की बहुत जमती थी जो बहुत लोगों को खटकती थी".. गाया ये गीत.. | CG Vidhansabha Live

CG Vidhansabha Live: नेता प्रतिपक्ष डॉ महंत ने डॉ रमन से कहा.. “हम दोनों की बहुत जमती थी जो बहुत लोगों को खटकती थी”.. गाया ये गीत..

Edited By :   Modified Date:  December 19, 2023 / 01:07 PM IST, Published Date : December 19, 2023/1:07 pm IST

रायपुर: पूर्व सीएम डॉ रामायण सिंह को सर्वसम्मति के साथ विधानसभा अध्यक्ष चुन लिया गया। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने रमन सिंह का नाम विधानसभा अध्यक्ष के लिए रखा। उपमुख्यमंत्री अरुण साव उसका समर्थन किया। नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने भी रमन सिंह का नाम विधानसभा अध्यक्ष के लिए रखा। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसका समर्थन किया। 5 प्रस्ताव रखा गया। सर्वसम्मति से पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह को विधानसभा अध्यक्ष चुना गया।

CG Vidhansabha MLA Oath Live: प्रेमचंद पटेल, खुशवंत साहेब और विद्यावती ने संस्कृत में ली शपथ.. जानें किसने किस भाषा में ली पद और गोपनीयता की शपथ

इस मौके पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने रमन सिंह को बधाई दी। नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री सहित विपक्ष को भी बधाई दे देते हुए कहा कि इन्होंने परंपरा को कायम रखा। उन्होंने कहा कि अध्यक्ष केंद्र में मंत्री , सांसद विधायक और मुख्यमंत्री रहे हैं इन्हें सदन का लंबा अनुभव है। इनका सहयोग और मार्गदर्शन मुझे सदैव मिलता रहा है आगे भी मिलता रहेगा।

CG Vidhansabha Session 2023: आज सदस्यों का शपथ तो कल होगा राज्यपाल का अभिभाषण.. देखें चार दिवसीय विस सत्र का पूरा शेड्यूल

वही नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत ने भी नए स्पीकर डॉ रमन को बधाई और शुभकामनायें दी। इस दौरान माहौल हल्का करते हुए सदन में हंसी-ठिठोली भी हुई। नेता प्रतिपक्ष डॉ महंत ने स्पीकर डॉ रमन से कहा कि सदन में हम पक्ष में रहे या प्रतिपक्ष में रहे यह महत्वपूर्ण नहीं है पर सदन में परस्पर समन्वय और सद्भाव का भाव बना रहे यह जरूरी है। आज आप जहां बैठे हैं वह मेरा अतीत है वर्तमान का अतीत के प्रति सदा आदर और सम्मान रहना चाहिए वह रहेगा मैं आपको विश्वास दिलाता हूं। इस दौरान पुराने दिनों को याद करते हुए उन्होंने कहा कि संसद में हम दोनों की बहुत जमती थी जो बहुत लोगों को खटकती थी। डॉ महंत ने शायराना अंदाज में गीत गुनगुनाया “जो हमने तुममें करार था वह तुमको याद होना हो न हो”

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp