CG Vidhan Sabha Winter Session 2024

CG Vidhan Sabha Winter Session 2024: विधानसभा में उठा जल जीवन मिशन की अनियमितता का मुद्दा, PHE मंत्री अरुण साव ने दिया ये जवाब

CG Vidhan Sabha Winter Session 2024: विधानसभा में उठा जल जीवन मिशन की अनियमितता का मुद्दा, PHE मंत्री अरुण साव ने दिया ये जवाब

Edited By :  
Modified Date: December 16, 2024 / 01:46 PM IST
,
Published Date: December 16, 2024 1:43 pm IST

CG Vidhan Sabha Winter Session 2024: रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा का पांच दिवसीय शीतकालीन सत्र आज से आगाज हो चुका है। इस दौरान ध्यानाकर्षण काल में विधायक अजय चंद्राकर ने जल जीवन मिशन की अनियमितता का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि, जेजेएम (जल जीवन मिशन) भ्रष्टाचार की भेट चढ़ गया। उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने जवाब देते हुए कहा कि, तत्कालीन सरकार ने योजना बदली। कोरोना के चलते देर हुई, इसलिए सबको शुद्ध पेयजल नहीं दे सके। योजना पर कार्य जारी है।

Read more: CG Vidhan Sabha Winter Session 2024: धान खरीदी के मुद्दे को लेकर गरमाया सदन, भूपेश बघेल और अजय चंद्राकर के बीच हुई तीखी नोकझोंक, एक-दूसरे पर दागे सवाल 

अजय चंद्राकर ने कहा कि, भारत सरकार की वेबसाइट और आपके द्वारा दिए आंकड़े में अंतर है। पहले जल स्त्रोत की व्यवस्था करनी चाहिये थी या टंकी ढांचा का निर्माण करना था। इस संदर्भ में भारत सरकार की गाइडलाइन पूछी। मंत्री अरुण साव ने कहा कि, पहले जल स्त्रोत की व्यवस्था फिर ढांचा बनाए जाने के नियम है। अजय चंद्राकर ने कहा कि – कितने गांव में टंकी ढांचा बिना जल स्त्रोत के तैयार हुए, PHE मंत्री अरुण साव ने कहा – 994 टंकियां तैयार है, इनमें जल स्त्रोत की व्यवस्था की जा रही है।

Read more: MP Assembly Winter Session 2024: मध्यप्रदेश विधानसभा में हुआ बांग्लादेश विजय दिवस का जिक्र, संसदीय कार्यमंत्री ने कह दी ये बड़ी बात 

भाजपा विधायक अजय चंद्राकर, भावना बोहरा और कांग्रेस विधायक अंबिका मरकाम ने जल जीवन मिशन योजना में अनियमितता का मामला ध्यानाकर्षण के जरिए उठाया। अजय चंद्राकर ने कहा कि, ये योजना भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई।डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा- विभाग तत्परता से काम कर रहा है, पिछली सरकार के दौरान योजना में 2 साल की देरी हुई। नये जल श्रोत भी निर्मित किए जा रहे है, 72 ठेकेदारों पर कार्रवाई की गई. 9234 मीटर पाइप लाइन भी बदले गए, कई कार्रवाई की गई है गुणवत्ता सुधार के लिए।

Read more: CG Vidhan Sabha Winter Session 2024: विधानसभा में गूंजा सरकारी जमीनों पर कब्जे का मुद्दा, भाजपा विधायक बोले- कई परिवारों को सुनना पड़ा गरुड़ पुराण, मंत्री वर्मा ने दिया ये जवाब 

अजय चंद्राकर ने कहा- 2 पेज के उत्तर में कोई कमिटमेंट नजर नहीं आया है। अरुण साव ने कहा- हमारी सरकार बनने के बाद योजना को ठीक करने का काम किया है। पहले श्रोत बनना चाहिए फिर टंकी और पाइप लाइन का काम होना चाहिए। पिछली सरकार में यही गड़बड़िया हुई। 994 टंकी तैयार है जहां जल श्रोत विकसित कर रहे हैं। स्कीम दिसंबर 2024 तक है, अभी समाप्त नहीं हुई है। विधायक धरमजीत सिंह ने कहा – जल जीवन मिशन के नाम गांवों की गलियां सड़के खोद डाली है। ठेकेदार इसका निर्माण भी नहीं कर रहे, Phe मंत्री अरुण साव ने कहा- सड़कों का निर्माण ठेकेदार को करना है, ठेकेदार निर्माण नहीं करता तो विभाग सड़कों का निर्माण करेगा।

FAQ: छत्तीसगढ़ विधानसभा शीतकालीन सत्र और जल जीवन मिशन से जुड़े सामान्य प्रश्न

जल जीवन मिशन (JJM) क्या है?

जल जीवन मिशन केंद्र सरकार द्वारा संचालित एक योजना है, जिसका उद्देश्य हर ग्रामीण घर में पाइप के माध्यम से शुद्ध पेयजल पहुंचाना है।

विधायक अजय चंद्राकर ने जल जीवन मिशन पर क्या आरोप लगाए?

विधायक अजय चंद्राकर ने जल जीवन मिशन में अनियमितता और भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है और कहा कि यह योजना भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है।

उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने जल जीवन मिशन के मुद्दे पर क्या सफाई दी?

उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि योजना में बदलाव और कोरोना महामारी के कारण देरी हुई। उन्होंने आश्वासन दिया कि शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने पर काम जारी है।

छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र में और कौन-कौन से मुद्दे उठाए गए?

इस सत्र में जल जीवन मिशन के अलावा, अन्य सार्वजनिक और विकास से जुड़े मुद्दे भी उठाए जा रहे हैं। विस्तृत जानकारी सत्र की कार्यवाही के दौरान सामने आएगी।

शीतकालीन सत्र की कार्यवाही कहां देख सकते हैं?

छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र की कार्यवाही को विधानसभा की आधिकारिक वेबसाइट और समाचार माध्यमों के जरिए देखा और पढ़ा जा सकता है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers