CG train cancelled list

बड़ी खबर : छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 14 ट्रेने कैंसिल, सफर करने से पहले देख ले रद्द गाड़ियों की सूची

जानकारी के मुताबिक़ खड़गपुर रेल मंडल में रेल रोको आंदोलन के कारण यह फैसला लिया गया हैं।

Edited By :  
Modified Date: April 5, 2023 / 08:37 PM IST
,
Published Date: April 5, 2023 8:18 pm IST

CG train cancelled list: (Raipur) रेलवे विभाग की तरफ से बड़ी जानकारी दी गई हैं। बताया गया हैं की प्रदेश से गुजरने वाली 14 सवारी गाड़ियों को रद्द कर दिया गया हैं। इस तरह आज और कल दो दिनों तक एक दर्जन से ज्यादा ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा। जानकारी के मुताबिक़ खड़गपुर रेल मंडल में रेल रोको आंदोलन के कारण यह फैसला लिया गया हैं। देखे रद्द होने वाली गाड़ियों की सूची..

बागेश्वर धाम के पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने जताया खेद, कहा ‘किसी को ठेंस पहुंची, उसका हमें दुख और खेद है’

CG train cancelled list:

दिल्ली कैपिटल्स की इस हरकत से नाराज हुआ BCCI, लगाई कड़ी फटकार, दी सख्त समझाइस

12130 हावड़ा-पुणे आजाद हिन्द एक्सप्रेस रद्द
12834 हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस रद्द
12151 कुर्ला- शालीमार एक्सप्रेस रद्द
12129 पुणे-हावड़ा आजाद हिन्द एक्सप्रेस रद्द
22170 सांतरागाछी –जबलपुर एक्सप्रेस रद्द
12222 हावड़ा-मुंबई दुरंतो एक्सप्रेस रद्द
12860 हावड़ा-मुंबई गीतांजली एक्सप्रेस रद्द
22894 हावड़ा-साईनगर शिर्डी एक्सप्रेस रद्द
18030 सांतरागाछी-कुर्ला एक्सप्रेस रद्द
12810 हावड़ा-मुंबई मेल एक्सप्रेस रद्द
18477 पूरी- योगनगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस रद्द
13287 दुर्ग-राजेंद्रनगर साउथ बिहार एक्सप्रेस रद्द
13288 राजेंद्रनगर-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस रद्द

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers