रायपुर: प्रदेश भर में तापमान में भरे गिरावट दर्ज की गई है। दो दिन पहले तक समूचा छत्तीगसढ़ शीतलहर की चपेट में था तो वही अब लोगों को उमस महसूस होने लगी है। दरअसल पिछले दो दिनों से पश्चिमी विक्षोभ के कारण प्रदेश भर में छाए हुए हैं। यही वजह है की कड़ाके की ठण्ड से लोगों को राहत महसूस हो रही है।
दूसरी तरफ घना कोहरे का साया हर तरफ छाया हुआ है। इसका असर रेलवे और विमान यात्राओं पर भी देखने को मिल रहा है। कम विजिबलिटी की वजह से आम लोग यात्रा करने से बच रहे है। बताया जा रहा है कि बादलों के छंटते ही फिर एक बार कड़ाके की ठंड पड़ सकती है।
बात करें छग के अलग अलग शहरों के तापमान की तो रायपुर में 13.8, माना एयरपोर्ट में 13.4, बिलासपुर में 13.2, पेण्ड्रारोड में 11.4, अंबिकापुर में 9.5, जगदलपुर में 10.7, दुर्ग में 13.6 और राजनांदगांव में 11.7 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है।