CG Today Weather News: प्रदेश में आज ठंड ने तोड़ दिया रिकॉर्ड.. दर्ज हुआ सबसे सर्द सुबह, जारी रहेगा शीतलहर | CG Today Weather News

CG Today Weather News: प्रदेश में आज ठंड ने तोड़ दिया रिकॉर्ड.. दर्ज हुआ सबसे सर्द सुबह, जारी रहेगा शीतलहर

बात करें उत्तर छत्तीसगढ़ यानि सरगुजा इलाके की तो यहाँ अम्बिकापुर में पारा पांच डिग्री तक लुढ़क गया है। इसी तरह मैनपाट में 3 डिग्री तक दर्ज किया गया। इसी तरह का तापमान अलग-अलग शहरों में भी दर्ज किया गया है।

Edited By :   Modified Date:  December 20, 2023 / 09:47 AM IST, Published Date : December 20, 2023/9:28 am IST

रायपुर: शीतलहर का असर अब छत्तीसगढ़ में देखने को मिल रहा है। आज 20 दिसंबर इस सीजन के सबसे ठण्ड दिन के तौर पर रिकॉर्ड किया गया है। आज की सुबह को इस सीजन के सबसे सर्द सुबह के तौर पर दर्ज किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक़ आने वाले दिनों में कड़ाके की ठण्ड पड़ने के आसार है।

IAS P Dayanand News: कभी कांग्रेस सरकार के मंत्री ने दी थी IAS पी.दयानंद को धमकी.. कहा था ‘मेरे टारगेट में है’, अब बने सेक्रेटरी टू सीएम

बात करें उत्तर छत्तीसगढ़ यानि सरगुजा इलाके की तो यहाँ अम्बिकापुर में पारा पांच डिग्री तक लुढ़क गया है। इसी तरह मैनपाट में 3 डिग्री तक दर्ज किया गया। इसी तरह का तापमान अलग-अलग शहरों में भी दर्ज किया गया है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp