Reported By: Saurabh Singh Parihar
,CG Rice Millers Association : Image Source- Yogesh Aggarwal X handle
रायपुर : CG Rice Millers Association : छत्तीसगढ़ राइस मिलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेश अग्रवाल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इसके साथ ही उन्होंने अपनी पूरी कार्यकारिणी को भी भंग कर दिया है। योगेश अग्रवाल का कार्यकाल अभी दो साल बाकी था, लेकिन कस्टम मिलिंग को लेकर उनकी नाराजगी के कारण उन्होंने यह कदम उठाया है। यह घटना एसोसिएशन के अंदर हलचल का कारण बन गई है, और यह देखने वाली बात होगी कि इसके बाद एसोसिएशन में किस तरह की नई दिशा तय होती है।
CG Rice Millers Association अपने इस्तीफे के दौरान योगेश अग्रवाल ने कहा कि उन्होंने और उनकी पूरी टीम ने मिलर्स के हित में अपनी पूरी ऊर्जा से काम किया, लेकिन अब वह अध्यक्ष के रूप में काम नहीं करना चाहते हैं। योगेश अग्रवाल ने इस बात का भी उल्लेख किया कि सरकार ने मिलर्स की सभी माँगों को स्वीकार किया है और अधिकारियों ने उन्हें पूरा सहयोग दिया है। इसके लिए उन्होंने सरकार और अधिकारियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने मिलर्स का भी धन्यवाद किया, जिन्होंने प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से उनका समर्थन किया।
CG Rice Millers Association : बता दे की छत्तीसगढ़ राज्य के चावल मिलर्स (चावल मिलाने वाले उद्योग) का एक प्रमुख संगठन है। यह एसोसिएशन राज्य में चावल मिलों के संचालन, कस्टम मिलिंग, चावल उत्पादन और संबंधित कार्यों में सुधार करने के लिए काम करता है। एसोसिएशन मिलर्स के अधिकारों की रक्षा करता है, साथ ही चावल उत्पादन, मिलिंग और वितरण से जुड़ी समस्याओं के समाधान की दिशा में भी प्रयास करता है। यह संगठन राज्य के चावल मिलों को एक मंच प्रदान करता है, ताकि वे अपनी समस्याओं को साझा कर सकें और एकजुट होकर मिलकर काम कर सकें। कस्टम मिलिंग जैसे मुद्दे पर भी एसोसिएशन का महत्वपूर्ण योगदान रहता है, जो राज्य में चावल मिलिंग प्रक्रिया को प्रभावित करता है। एसोसिएशन के अध्यक्ष और अन्य पदाधिकारियों का चुनाव नियमित रूप से होता है, और वे इस संगठन के कार्यों की दिशा और नीति तय करते हैं।