CG Reservation News Today: 58 प्रतिशत आरक्षण में किस वर्ग के लोगों को कितने प्रतिशत मिलेगा Reservation?

CG Reservation News Today: 58 प्रतिशत आरक्षण में किस वर्ग के लोगों को कितने प्रतिशत मिलेगा Reservation? cg reservation supreme court

  •  
  • Publish Date - May 1, 2023 / 03:26 PM IST,
    Updated On - May 1, 2023 / 03:26 PM IST

रायपुर: cg reservation supreme court छत्तीसगढ़ सरकार को सरकारी नौकरियों और शैक्षणिक संस्थानों में 58% आरक्षण लागू करने के मामले में सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने इस आरक्षण पर लगी रोक हटा दी है। साथ ही भर्ती और प्रमोशन प्रक्रिया भी तुरंत शुरू करने के निर्देश दिए हैं। यानी अब प्रदेश में 58 प्रतिशत आरक्षण के अनुसार ही भर्ती प्रक्रिया होगी। लेकिन क्या आपको पता है कि 58 प्रतिशत आरक्षण में किस वर्ग के लोगों को कितना प्रतिशत आरक्षण मिलेगा?

Read More: शिक्षक पदों पर ताबड़तोड़ भर्तियां, 8700 से ज्यादा पदों के लिए मंगाए गए हैं आवेदन, यहां देखें वैकेंसी की पूरी डिटेल 

cg reservation supreme court बता दें कि छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने 58 प्रतिशत आरक्षण को खारिज कर दिया था। छत्तीसगढ़ सरकार ने 2012 में 58 फीसदी आरक्षण की अधिसूचना जारी की थी, जिसे हाई कोर्ट ने रद्द कर दिया है। कोर्ट ने कहा था कि आरक्षण को 50 से बढ़ाकर 58 फीसदी करना असंवैधानिक है। कोर्ट ने आबादी के अनुसार आरक्षण देने को भी गलत माना था। लेकिन अब सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के इस फैसले को पलट दिया है।

Read More: Pradeep Mishra Katha Fees: पंडित प्रदीप मिश्रा ने बताया एक कथा के लिए कितनी लेते हैं फीस, भिलाई में मीडिया के सामने खुद ही कर दिया खुलासा

किस वर्ग को कितना आरक्षण?

58 प्रतिशत आरक्षण को लेकर जारी अधिसूचना के अनुसार अनुसूचित जनजाति को 20 की जगह 32 फीसदी, अनुसूचित जाति को 16 की जगह 12 फीसदी और ओबीसी को 14 फीसदी आरक्षण का प्रावधान किया गया है। इससे आरक्षण का दायरा संविधान द्वारा निर्धारित 50 फीसदी से ज्यादा हो गया।

Read More: ‘The Kerala Story’ पर छिड़ा विवाद! कांग्रेस सांसद ने ट्वीट कर दिया ये चैलेंज, कहा ‘धर्म परिवर्तन का दावा साबित करो और 1 करोड़ जीतो’

सुप्रीम फैसले का स्वागत

मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल ने 58 फीसदी आरक्षण पर सर्वोच्‍च न्‍यायालय के फैसले का स्‍वागत किया है। उन्‍होंने कहा, 58 प्रतिशत आरक्षण पर हाईकोर्ट के फैसले पर सर्वोच्च न्यायालय द्वारा रोक लगाने के निर्णय का हम सब स्वागत करते हैं। पर छत्तीसगढ़ के युवाओं के खिलाफ भाजपा के षड्यंत्र के विरूद्ध हमारा संघर्ष जारी रहेगा।राज्यपाल नए विधेयक पर हस्ताक्षर करें तभी सही न्याय मिलेगा।

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक