CG Rajyotsava Program 2024

CG Rajyotsava 2024: आज से 3 दिवसीय राज्योत्सव का भव्य आयोजन शुरु, सीएम मोहन यादव करेंगे कार्यक्रम का शुभारंभ, कई रंगारंग कार्यक्रमों की होगी प्रस्तुति

CG Rajyotsava 2024: आज से 3 दिवसीय राज्योत्सव का भव्य आयोजन शुरु, सीएम मोहन यादव करेंगे कार्यक्रम का शुभारंभ, कई रंगारंग कार्यक्रमों की होगी प्रस्तुति

Edited By :   |  

Reported By: Sandeep Shukla

Modified Date: November 4, 2024 / 04:18 PM IST
,
Published Date: November 4, 2024 4:18 pm IST

रायपुर।CG Rajyotsava 2024: छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस राज्योत्सव 2024 के आयोजन को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी है। आज से तीन दिवसीय राज्योत्सव का भव्य आयोजन शुरु होगा जो 6 नवम्बर तक चलेगा। शाम 6 बजे मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इसका उद्घाटन करेंगे और कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यमंत्री विष्णु देव साय करेंगे। बताया गया कि, इसमें छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह कार्यक्रम में अति विशिष्ट अतिथि होंगे। आज राज्योत्सव में ख्याति प्राप्त कलाकार रंगारंग और मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां देंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरूआत शाम संध्या 4.30 बजे से होगी।

Read More: Matka Trailer: ‘मटका किंग’ बनकर धमाल मचाने जा रहे ‘पुष्पाराज’ के छोटे भाई… रिलीज हुआ ट्रेलर, दमदार डायलॉग जीत लेंगे दिल

सांस्कृतिक कार्यक्रमो की होगी प्रस्तुति

बॉलीवुड के प्रसिद्ध पार्श्व गायक शांतुन मुखर्जी की प्रस्तुति शाम 7 बजकर 45 बजे से होगी। इससे पूर्व रिखी क्षत्रीय की टीम द्वारा 12 लोक नृत्य की झलकियां, मोहन चौहान एवं साथी द्वारा आदिवृंदम, सुनील सोनी एवं टीम द्वारा क्षेत्रीय नृत्य संगीत प्रस्तुत किया जाएगा। विद्या वर्चस्वी द्वारा नाम रामायण की प्रस्तुति दी जाएगी। इसके साथ ही 5 नवम्बर को राज्योत्सव में संध्या 5 बजे से पुरानिक साहू द्वारा सांस्कृतिक लहर गंगा, सुरेन्द्र साहू, भोला यादव एवं साथियों द्वारा लोक धुन, मोहन नायडू एवं साथियों द्वारा द मून लाईट रागा, राजेश अवस्थी, सुश्री आरू साहू एवं गायक नीति मोहन की प्रस्तुति होगी।

Read More: Helena Luke Passes Away: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की इस मशहूर अभिनेत्री का निधन, 68 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

लगेंगे शासकीय विभागों के स्टॉल

CG Rajyotsava 2024: वहीं अगले दिन 6 नवम्बर को सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत अनुराग शर्मा द्वारा अनुराग स्टार नाईट, मनोज प्रसाद द्वारा इंडियाज गॉट टैलेंट मल्लखंभ, सवि श्रीवास्तव द्वारा जादू बस्तर पवनदीप एवं अरूनिता के पार्श्व गायन की प्रस्तुति होगी। राज्योत्सव के दौरान छत्तीसगढ़ शासन के सभी विभागों द्वारा राज्योत्सव स्थल पर भव्य एवं आकर्षक प्रदर्शनी लगाई जाएगी। यहां शिल्प ग्राम बनाया जा रहा है, जहां छत्तीसगढ़ के विविध शिल्प प्रदर्शन एवं विक्रय के लिए उपलब्ध होंगे। राज्योत्सव स्थल परिसर में शासकीय विभागों की प्रदर्शनी के लिए विशाल हैंगर (डोम) बनाए गए हैं। हैंगर-एक एवं दो में शासकीय विभागों के स्टॉल लगेंगे, जबकि हैंगर-तीन में वाणिज्यिक संस्थान अपने उत्पादों की प्रदर्शनी लगाएंगे। हैंगर-चार में पब्लिक सेक्टर के संस्थानों की प्रदर्शनी लगेगी। राज्योत्सव में शिल्प ग्राम, फूड कोर्ट और मीना बाजार आम लोगों के लिए आकर्षण का केन्द्र होंगे।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो