CG Rajyotsava Mela 2024

CG Rajyotsava 2024: रायपुर आएंगे मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव, राज्योत्सव का शुभारंभ कर प्रदेश की जनता से होंगे रूबरू

CG Rajyotsava 2024: रायपुर आएंगे मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव, राज्योत्सव का शुभारंभ कर प्रदेश की जनता से होंगे रूबरू

Edited By :   |  

Reported By: Rajesh Mishra

Modified Date: November 3, 2024 / 03:51 PM IST
,
Published Date: November 3, 2024 3:48 pm IST

रायपुर। CG Rajyotsava 2024: उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने सोमवार से शुरू हो रहे राज्योत्सव में सभी प्रदेशवासियों से शामिल होने का आग्रह किया । उन्होंने कहा कि, राज्योत्सव धूमधाम से उत्साहपूर्वक मनाया जाएगा। कल मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव इसका शुभारंभ करेंगे। उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने बताया कि, राज्योत्सव में प्रदेश की सांस्कृति और कला को प्रदर्शन किया जाएगा। 6 तारीख को राज्योत्सव के समापन पर अलंकरण दिए जाएंगे। उपराष्ट्रपति जगदीश धनखड़ अलंकरण समारोह के मुख्यातिथि होंगे । इसमें अनेक स्थानीय कलाकारों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ राष्ट्रीय स्तर के भी कलाकार अपनी कला की प्रस्तुति देंगे।

Read More: Shankaracharya Vs Dhirendra Shastri: धीरेंद्र शास्त्री के ‘हिंदू राष्ट्र’ वाले बयान पर शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने दी प्रतिक्रिया, मीडिया के सामने कही ये बात

 पंडित धीरेंद्र शास्त्री के बयान का दिया जवाब

डिप्टी CM अरुण साव ने आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के बयानों को लेकर कहा कि, पंडित शास्त्री विद्वान कथावाचक हैं । धर्माचार्य के किसी भी विषय पर बोलना अनुचित है । उन्होंने जो भी बात कही है, अपने बुद्धि विवेक के बल पर कही है । निश्चित रूप से हमारा देश सनातन परंपरा को मानने वाला देश रहा है ।वहीं बस्तर ओलंपिक को लेकर डिप्टी सीएम ने कहा कि, बस्तर की प्रतिभाओं को निखारने के लिए और अवसर देने के लिए समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए बस्तर ओलंपिक का आयोजन किया जा रहा है । यह बस्तर ओलंपिक बस्तर के शांति और विकास के साथ-साथ बस्तर के नौजवानों के प्रतिभा को निहारने के लिए एक मील का पत्थर साबित होने वाला है ।

Read More: Pension and Gratuity News: सरकारी कर्मचारियों को बड़ी राहत.. ग्रेच्युटी और पेंशन पेमेंट ऑर्डर का टेंशन ख़त्म, सरकार ने ले लिया बड़ा फैसला..

बस्तर ओलंपिक पर भी की चर्चा

उन्होंने बताया कि, सभी विकासखंड जिलों में इसके अलावा संभावित स्तर पर भी बस्तर ओलंपिक 2024 का आयोजन किया जाएगा। बड़ी-बड़ी हस्तियों को भी इस आयोजन में शामिल करने का प्रयास किया जा रहा है । बहुत व्यापक तरीके से बस्तर ओलंपिक की तैयारी की जा रही है। बस्तर की प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने में बहुत मदद मिलने वाली है। जगरगुंडा में हुए नक्सली हमले पर डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि, राज्य में हमारी सरकार बनने के बाद हमारे सुरक्षा के जवान अबूझमांड के अंदर घुसकर नक्सलियों से लोहा ले रहे हैं। नक्सली बौखलाहट में इस तरह की कार्रवाई कर रहे हैं। हमारे सुरक्षा बल के जवान पूरी बहादुरी के साथ बस्तर को शांति और विकास की दिशा में ले जाने के लिए प्रतिबद्ध है।

Read More: Filmmaker Committed Suicide: मशहूर फिल्म प्रोड्यूसर ने की आत्महत्या, सड़ी-गली अवस्था में लटकी मिली लाश

कानून व्यवस्था को लेकर  कही ये बात

CG Rajyotsava 2024: कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेस के प्रदर्शन पर डिप्टी CM अरुण साव ने कहा कि, कांग्रेस ने 5 सालों में छत्तीसगढ़ को अपराध का गढ़, नशे का गढ़ , भ्रष्टाचार का गढ़ बनाया है ।उन्हें अपने कार्यकाल को याद करना चाहिए उस वक्त अपराधी बेखौफ होकर अपराध करते थे ।साय सरकार हर घटना में ठोस और मजबूती के साथ कार्रवाई कर रही है ।कांग्रेस पार्टी केवल दिखावा कर रही है।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

 
Flowers