CG Rajpatrit Adhikari Sangh Chunav: इस उम्मीदवार ने निर्विरोध जीता छत्तीसगढ़ प्रदेश राजपत्रित अधिकारी संघ का चुनाव, दूसरी बार बने प्रांताध्यक्ष

CG Rajpatrit Adhikari Sangh Chunav: छत्तीसगढ़ प्रदेश राजपत्रित अधिकारी संघ का चुनाव संपन्न, दूसरी बार अध्यक्ष बने कमल वर्मा

  •  
  • Publish Date - July 6, 2024 / 06:53 PM IST,
    Updated On - July 6, 2024 / 06:54 PM IST

CG Rajpatrit Adhikari Sangh Chunav: रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश राजपत्रित अधिकारी संघ का चुनाव संपन्न हो गया है। बता दें कि एक बार फिर से कमल वर्मा छत्तीसगढ़ प्रदेश राजपत्रित अधिकारी संघ के अध्यक्ष चुने गये हैं। आमसभा की बैठक में उन्हें निर्विरोध निर्वाचित किया गया है। चुनाव में जीत के बाद कमल वर्मा ने कहा, कि जिस जिम्मेदारी और उम्मीद से मुझे दोबारा अध्यक्ष बनाया गया है, उस जिम्मेदारी और उम्मीद को मैं पूरा करूंगा।

Read More : Rewa Headmaster Video: डिप्टी सीएम के शहर में हेडमास्टर की ऐसी करतूत.. नशे में धूत होकर स्कूल में किया ये काम, देखें वीडियो 

बता दें कि यह चुनाव रायपुर में हुई आमसभा बैठक में हुआ। बता दें कि कमल वर्मा ने प्रदेश में एक निडर और जुझारू कर्मचारी नेता की पहचान बनायी है। बैठक के दौरान प्रांताध्यक्ष कमल वर्मा ने अपने पांच साल के कार्यकाल में प्रदेश के राजपत्रित अधिकारियों के हित में किए गए कार्यों एवं उपलब्धियों से अवगत कराया। इस अवसर पर संगठन के कोषाध्यक्ष डी. पी. टावरी ने संघ का आय-व्यय प्रस्तुत किया।

Read More : CG Naxalites Surrender: लोन वर्राटू अभियान के तहत मिली बड़ी सफलता, 8 लाख के इनामी नक्सली चैतू ने किया सरेंडर 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुभाष मिश्र ने अपने उद्बोधन में कहा कि कमल वर्मा ने अपने सहज-सरल व्यवहार से सबके दिल में बस गए है और अपने अधिकारियों की हकों की लड़ाई को पूरी गरिमा व मर्यादा के साथ सफल बनाए है।उनके द्वारा किए गए प्रत्येक कार्य सभी यूनियन के लिए प्रेरणास्पद रहे है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp