CG Rajpatrit Adhikari Sangh Chunav: रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश राजपत्रित अधिकारी संघ का चुनाव संपन्न हो गया है। बता दें कि एक बार फिर से कमल वर्मा छत्तीसगढ़ प्रदेश राजपत्रित अधिकारी संघ के अध्यक्ष चुने गये हैं। आमसभा की बैठक में उन्हें निर्विरोध निर्वाचित किया गया है। चुनाव में जीत के बाद कमल वर्मा ने कहा, कि जिस जिम्मेदारी और उम्मीद से मुझे दोबारा अध्यक्ष बनाया गया है, उस जिम्मेदारी और उम्मीद को मैं पूरा करूंगा।
बता दें कि यह चुनाव रायपुर में हुई आमसभा बैठक में हुआ। बता दें कि कमल वर्मा ने प्रदेश में एक निडर और जुझारू कर्मचारी नेता की पहचान बनायी है। बैठक के दौरान प्रांताध्यक्ष कमल वर्मा ने अपने पांच साल के कार्यकाल में प्रदेश के राजपत्रित अधिकारियों के हित में किए गए कार्यों एवं उपलब्धियों से अवगत कराया। इस अवसर पर संगठन के कोषाध्यक्ष डी. पी. टावरी ने संघ का आय-व्यय प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुभाष मिश्र ने अपने उद्बोधन में कहा कि कमल वर्मा ने अपने सहज-सरल व्यवहार से सबके दिल में बस गए है और अपने अधिकारियों की हकों की लड़ाई को पूरी गरिमा व मर्यादा के साथ सफल बनाए है।उनके द्वारा किए गए प्रत्येक कार्य सभी यूनियन के लिए प्रेरणास्पद रहे है।
Raipur News : पिता की मौत का सदमा | ट्रेन…
3 hours ago