CG Political Leader Holi: सीएम साय ने परिवार के साथ मनाई होली, तो रंगों में सराबोर नजर आए डिप्टी सीएम विजय शर्मा और अरुण साव | CM Vishnudeo sai, Deputy CM Vijay Sharma and Arun sao Play Holi

CG Political Leader Holi: सीएम साय ने परिवार के साथ मनाई होली, तो रंगों में सराबोर नजर आए डिप्टी सीएम विजय शर्मा और अरुण साव

CG Political Holi Video: सीएम साय ने परिवार के साथ मनाई होली, तो रंगों में सराबोर नजर आए डिप्टी सीएम विजय शर्मा और अरुण साव

Edited By :   Modified Date:  March 25, 2024 / 02:12 PM IST, Published Date : March 25, 2024/1:37 pm IST

बिलासपुर: CG Political Leader Holi होली के अवसर पर पूरा देश रंगों से सराबोर है। इस अवसर पर जहां एक ओर लोग रंग-गुलाल लगाकर एक दूसरे को बधाई दे रहे हैं तो दूसरी ओर आचार संहिता के बीच सियासी गलियारों में भी होली का रंग चढ़ चुका है और नेता अपने कार्यकर्ताओं के साथ होली खेल रहे हैं। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय, डिप्टी सीएम विजय शर्मा और डिप्टी सीमए अरुण साव का होली खेलते हुए वीडियो सामने आया है।

Read More; MP Ganesamoorthy Attempts Suicide : टिकट नहीं मिलने पर यहां के सांसद ने खा लिया जहर, गंभीर हालत में पहुंचाया गया अस्पताल

CG Political Leader Holi इस अवसर पर सीएम विष्णुदेव साय ने अपने परिवार के साथ होली मनाई। सीएम साय ने बगीया स्थित निवास पर परिवार के साथ होली का पर्व मनाया। उन्होंने सबसे पहले अपनी मां को गुलाल लगाकर आशीर्वाद लिया। इस दौरान सीएम साय का पूरा परिवार होली खेलते नजर आया।

 

Read More: Contract Employees Regularization: नहीं होगा संविदा कर्मचारियों का नियमितीकरण, हाईकोर्ट ने कहा- किसी शर्त में नहीं कर सकते पर्मानेंट, बताई ये वजह

वहीं, सामने आए वीडियो में आप देख सकते हैं कि डिप्टी सीएम अरुण साव अपने कार्यकर्ताओं के साथ होली खेलते हुए नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं अरुण साव होली के मौके पर मांदर की थाप पर फाग गाते हुए भी नजर आ रहे हैं। इस मौके पर अरुण साव के साथ बीजेपी विधायक धरमलाल कौशिक सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद हैं।

Read More: Baba Mahakal Mandir Fire Latest Update : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और पीएम मोदी ने ली महाकाल मंदिर की जानकारी, घायलों के स्वास्थ्य को लेकर की सीएम से बात 

दूसरी ओर डिप्टी सीएम विजय शर्मा भी होली के रंग में सराबोर नजर आए। उनका भी वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में मंजीरा बजाते हुए फाग गाते नजर आए।

Read More: Fire in Khajrana Ganesh Mandir: महाकाल मंदिर के बाद इंदौर के खजराना गणेश मंदिर में लगी आग, गुलाल फेंकते ही भभक उठा दीपक, देखिए Exclusive तस्वीरें

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp