CG Police Recruitment 2021 रायपुर। पुलिस भर्ती में छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के निर्देश के बाद चयनित 370 अतिरिक्त पुरूष उम्मीदवारों की शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन 9 जुलाई को किया जाएगा। पुलिस मुख्यालय अटल नगर, नवा-रायपुर द्वारा यह जानकारी दी गई। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल व्दारा सूबेदार, उपनिरीक्षक, प्लाटून कमाण्डर के पदों के लिए इस परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है।
पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर के याचिका क्रमांक-डब्ल्यूपीएस-4378/2023 में दिनांक 20-05-24 को पारित आदेश अनुसार मुख्य लिखित परीक्षा के प्राप्तांकों के आधार पर भर्ती प्रक्रिया के अग्रिम चरण (शारीरिक दक्षता परीक्षा) हेतु 370 अतिरिक्त पुरूष उम्मीदवारों का चयन किया जाना है।
CG Police Recruitment 2021 इसी क्रम में छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल व्दारा सूबेदार/उपनिरीक्षक/उपनिरीक्षक(विशेष शाखा)/प्लाटून कमाण्डर के पदों हेतु चयनित 370 अतिरिक्त अभ्यर्थियों की सूची पुलिस मुख्यालय के वेबसाईट www.cgpolice.gov.in पर दिनांक 11-06-2024 को प्रदर्शित की गयी है।
शारीरिक दक्षता परीक्षा दिनांक 09-07-2024 को स्वामी विवेकानंद स्टेडियम, लक्ष्मीनारायण मंदिर के पीछे, परशुराम चौक, कोटा-रायपुर में प्रातः 07:00 से आयोजित की जायेगी। शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए चयनित अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा के प्रवेश-पत्र दिनांक 28-06-2024 से पुलिस मुख्यालय की वेबसाईट www.cgpolice.gov.in पर उपलब्ध कराये गये हैं।
read more: Team India का Delhi Airport पर Welcome | Team India का Delhi Airport पर धमाकेदार स्वागत
चयनित अभ्यर्थी उपरोक्त वेबसाईट से अपना प्रवेश-पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। चयनित अभ्यर्थियों को निर्धारित तिथि एवं समय में परीक्षा स्थल पर उपस्थित होना अनिवार्य है।
ED raid update: अनवर ढेबर के तीन करीबियों के 6…
2 hours ago