PCC प्रभारी कुमारी शैलजा का धुंआधार चुनावी दौरा.. बिलासपुर, कोरबा और जांजगीर में होगी अहम बैठकें, देखे तारीख.. | CG PCC Incharge Kumari Shailja News

PCC प्रभारी कुमारी शैलजा का धुंआधार चुनावी दौरा.. बिलासपुर, कोरबा और जांजगीर में होगी अहम बैठकें, देखे तारीख..

Edited By :  
Modified Date: August 14, 2023 / 07:41 PM IST
,
Published Date: August 14, 2023 7:41 pm IST

रायपुर : भरोसे के सम्मलेन के सफल आयोजन के बाद अब छत्तीसगढ़ कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा पूरी तरह चुनावी मूड में आ चुकी है। (CG PCC Incharge Kumari Shailja News) एसआईसीसी के निर्देश के बाद वह अब प्रदेश भर के दौरे पर रवाना होने जा रही है। वे अलग-अलग संभागो के प्रवास पर होंगी, इस दौरान पीसीसी के बड़े पदाधिकारी भी उनके साथ होंगे।

President Draupadi Murmu Speech Live : स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या राष्ट्रपति का देश के नाम संबोधन, यहां देखें लाइव 

जानकारी के मुताबिक़ कुमारी शैलजा अपने प्रवास के पहले चरण पर बिलासपुर संभाग के दौरे पर जाएँगी। (CG PCC Incharge Kumari Shailja News) वे बिलासपुर में 16 अगस्त, जांजगीर में 17 अगस्त और आखिर में 18 अगस्त को उर्जाधानी कोरबा में जिला कांग्रेस कमिटी के पदाधिकरियों की बैठके लेंगी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers