CG PCC Chief Deepak Baij Shapath Grahan

बैज के शपथ के बाद गरजे CM भूपेश, कहा PM और केंद्रीय मंत्री झूठ बोलकर गए हैं, हमारी लड़ाई उन्ही से..

Edited By :  
Modified Date: July 15, 2023 / 06:01 PM IST
,
Published Date: July 15, 2023 6:01 pm IST

रायपुर : दीपक बैज ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुख की शपथ ले ली है। राजीव भवन में इससे पहले उनका भव्य सवागत किया गया। इस शपथ ग्रहण कार्यक्रम में खुद सीएम भूपेश बघेले के साथ मंत्रिमंडल के सदस्य और पीसीसी के पदादाहिकारी उपस्थित रहे। (CG PCC Chief Deepak Baij Shapath Grahan) शपथ के दौरान लगातार दीपक बैज जिंदाबाद, भूपेश बघेल जिन्दाबाज और कांग्रेस जिंदाबाद के नारे लगते रहे। शपथ ग्रहण के ठीक बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आईबीसी 24 से बात की। अपने नेताओ की जहाँ उन्होंने तारीफ की तो दूसरी तरफ भाजपा को आड़े हाथो भी लिया।

विधानसभा चुनाव करीब आते ही एक्शन मोड में आई कांग्रेस, पाटन पूर्व विधायक ने की PC, जानें क्या कहा… 

सीएम भूपेश ने पूर्व प्रमुख मोहन मरकाम के कार्यकाल की जमकर सराहना की। कहा कि मरकाम का पीसीसी प्रमुख के तौर पर पार्टी के लिए विशेष योगदान रहा है। पार्टी के आदेश का हम सबको पालन करना है।

‘वो बड़े-बड़े चौधरियों का क्लब, मैं तो अछूत हूं…’, एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी का बड़ा बयान

मुख्यमंत्री ने भाजपा पर हमलावर होते हुए आरोप लगाया कि बीजेपी अफवाहे फैलाती है। उनके नेता सफ़ेद झूठ बोलते है। पिछले दिनों प्रधानमंत्री समेत केंद्रीय नेता छत्तीसगढ़ आये थे। (CG PCC Chief Deepak Baij Shapath Grahan) सभी झूठ बोलकर वापिस लौटे है। उनकी लड़ाई सीधे तौर पर भाजपा से है।

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें

 
Flowers