CG Nagariya Nikay Chunav 2025: Names of Raipur BJP mayor...

CG Nagariya Nikay Chunav 2025 : रायपुर में बीजेपी महापौर, पार्षद प्रत्याशियों के नाम तय, जल्द जारी होगी सूची

रायपुर बीजेपी महापौर, पार्षद प्रत्याशियों के नाम तय, जल्द जारी होगी सूची....CG Nagariya Nikay Chunav 2025: Names of Raipur BJP mayor...

Edited By :   |  

Reported By: Supriya Pandey

Modified Date: January 25, 2025 / 06:50 AM IST
,
Published Date: January 25, 2025 6:49 am IST

रायपुर: CG Nagariya Nikay Chunav 2025  छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर रायपुर में बीजेपी की अहम बैठक हुई। इसके बाद रायपुर लोकसभा सांसद बृजमोहन अग्रवाल के निवास पर बीजेपी की एक और अहम बैठक संपन्न हुई। बैठक में रायपुर नगर निगम और माना नगर पंचायत के महापौर व पार्षद पदों के लिए नामों पर मंथन किया गया। बैठक को लेकर बीजेपी नेता राजीव अग्रवाल ने कहा कि चुनाव लड़ने के इच्छुक सभी कार्यकर्ताओं के नामों पर विस्तार से चर्चा की गई। हर पद के लिए तीन-तीन नामों का पैनल तैयार किया गया है। महापौर पद के लिए आए सभी नाम संभागीय चयन समिति को भेज दिए गए हैं।

Read More: CG Liquor Shop Robbery : शराब दुकान में 78 लाख रुपए लूट मामले में CCTV से हुआ बड़ा खुलासा, बदमाशों ने इस तरकीब से दिया लूट को अंजाम

CG Nagariya Nikay Chunav 2025  बीजेपी प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने कहा कि संभाग स्तर पर नामों को फाइनल किया जाएगा, जिसके बाद प्रदेश से अनुमोदन के बाद सूची जारी होगी। सूची बहुत जल्द जारी होगी। बैठक के बाद अब कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में संभागीय स्तर पर चर्चा होगी, जिसमें नामों को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। नगरीय निकाय चुनाव और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर बीजेपी ने हर स्तर पर तैयारी शुरू कर दी है. कांग्रेस की तरफ से भी तैयारी तेज हो गई है। अब देखना होगा कि दोनों दलों में से सबसे पहले कौन उम्मीदवारों का ऐलान करता है।

 

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

बीजेपी ने रायपुर में नगरीय निकाय चुनाव के लिए उम्मीदवारों का चयन कैसे किया है?

बीजेपी ने रायपुर नगर निगम और माना नगर पंचायत के महापौर व पार्षद पदों के लिए नामों पर गहन मंथन किया और हर पद के लिए तीन-तीन नामों का पैनल तैयार किया है।

रायपुर नगरीय निकाय चुनाव के महापौर पद के उम्मीदवारों का चयन किस प्रक्रिया से होगा?

महापौर पद के लिए आए सभी नाम संभागीय चयन समिति को भेजे गए हैं और अंतिम निर्णय संभाग स्तर पर लिया जाएगा, जिसके बाद प्रदेश से अनुमोदन के बाद सूची जारी होगी।

बीजेपी के चुनावी उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कब होगा?

बीजेपी के चुनावी उम्मीदवारों के नामों की सूची जल्द जारी होगी, क्योंकि नामों को संभागीय स्तर पर अंतिम रूप दिया जा रहा है।

कांग्रेस और बीजेपी के बीच चुनाव की तैयारी में किसका कदम पहले होगा?

अब यह देखना होगा कि कांग्रेस या बीजेपी में से कौन सबसे पहले अपने उम्मीदवारों का ऐलान करता है, क्योंकि दोनों दलों की तैयारियाँ तेज हो गई हैं।

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव और नगरीय निकाय चुनाव के लिए बीजेपी ने कितनी तैयारियां की हैं?

बीजेपी ने दोनों चुनावों के लिए हर स्तर पर तैयारी शुरू कर दी है और सभी स्तरों पर नामों को फाइनल करने की प्रक्रिया जारी है।
 
Flowers