CG MLA Oath Ceremony: लैलूंगा विधायक विद्यावती सिदार ने संस्कृत में ली शपथ.. जारी है विधायकों का शपथ | CG MLA Oath Ceremony

CG MLA Oath Ceremony: लैलूंगा विधायक विद्यावती सिदार ने संस्कृत में ली शपथ.. जारी है विधायकों का शपथ

Edited By :  
Modified Date: December 19, 2023 / 11:41 AM IST
,
Published Date: December 19, 2023 11:41 am IST

रायपुर: विधानसभा भवन में विधायकों का शपथ ग्रहण जारी है। प्रोटेम स्पीकर रामविचार नेताम सभी विधायकों को पद और गोपनीयता की शपथ दिला रहे है। इसी कड़ी में रायगढ़ के लैलूंगा सीट से पहली बार चुनी गई महिला विधायक विद्यावती सिदार ने सदन में संस्कृत में शपथ ली।

गौरतलब हैं कि छत्तीसगढ़ विधानसभा के शपथ सत्र का आगाज हो चुका है। आज सत्र के पहले दिन सभी विजयी विधायक शपथ लेंगे। इस कड़ी में प्रोटेम स्पीकर रामविचार नेताम ने ने सबसे पहले मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को विधायक पद की शपथ दिलाई। सीएम साय ने छत्तीसगढ़ी भाषा में शपथ लिया।

CG Vidhansabha Winter Session 2023: सीएम साय, उप मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ी भाषा में ली विधायक पद की शपथ.. सभी 90 विधायकों का शपथ आज ही

गौरतलब हैं कि आज से विधानसभा के शीत सत्र का आगाज होने जा रहा है। यह सत्र दो मायनो में काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है। पहला कि संसद की सुरक्षा में चूक के बाद यह विधानसभा का पहला सत्र है तो वही विधानसभा चुनाव के बाद बदली हुई सरकार की अगुवाई में इस पूरे सेशन का आयोजन होगा। भाजपा नीत नई सरकार इस सत्र में अपने घोषणाओं को अमलीजामा पहनाना शुरू कर रही है लिहाजा सरकार की तरफ से अनुपूरक बजट भी इस सत्र में लाया जाना प्रस्तावित है। यह अनुपूरक बजट अब तक के सबसे सबसे बड़े अनुपूरक बजट में से एक होगा जिसके करीब 11 हजार करोड़ रुपये के होने का अनुमान है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 

 
Flowers