रायपुर।CG Ki Baat: देश के 10 राज्यों की कुल 31 सीटों पर उपचुनाव में 13 नवंबर बुधवार को वोटिंग हुई, जिसमें शामिल है, छत्तीसगढ़ की रायपुर दक्षिण सीट भी हालांकि दोनों पक्षों के धुआंधार प्रचार के बावजूद रायपुर दक्षिण सीट पर वोटिंग प्रतिशत अब हुए सभी चुनाव में सबसे कम रहा है। शाम- 6 बजे तक तकरीबन 50 फीसद मतदान की खबर है, जबकि पिछली बार 2023 में यहां 60.2 फीसद वोट पड़े थे। अबकी बार उप-चुनाव में लगातार 8 बार यहां से जीते बृजमोहन अग्रवाल चुनाव मैदान में बीजेपी के कैंडिडेट नहीं हैं बल्कि सुनील सोनी हैं जिनका मुकाबला कांग्रेस के युवा फेस आकाश शर्मा से हुआ।
Read More: #SarkarOnIBC24 : उपचुनाव खत्म.. दावों की सियासत शुरू, 50% मतदान, किसका नुकसान?
कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा का दावा है कि मेरी जीत तय है तो दूसरी तरफ बीजेपी का दावा है कि दक्षिण का परिणाम बहुत अच्छा आएगा, बीजेपी पिछली बार के मुकाबले ज्यादा मार्जिन से जीतेगी। वोटिंग खत्म हो चुकी है। नतीजे EVM में बंद हो चुके हैं। इंतजार है 23 तारीख का जब पता चलेगा अबकी बार दक्षिण से कौन है विजयी उम्मीदवार, लेकिन उससे पहले सवाल है कि इस कम मत प्रतिशत का कारण क्या है ? अपेक्षाकृत कम वोटिंग से किसे लाभ और किसे नुकसान है ? दोनों पक्षों का तर्क सुनेंगे सीधी बहस होगी।
CG Ki Baat: इस बीच मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने रायपुर दक्षिण उप चुनाव में कम वोटिंग को लेकर एक बयान दिया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि रायपुर दक्षिण की जनता का कांग्रेस के प्रति कोई रुझान नहीं है। उन्होंने यह भी कहा है कि आखिरी के दो-तीन घंटे में वोट परसेंट बढ़ेगा और कांग्रेस मुद्दा विहीन रही है, जबकि भाजपा विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ी है। उन्होंने यह भी दावा किया है कि सुनील सोनी रिकार्ड मतों से जीतेंगे।