रायपुर। CG Ki Baat: जनजातीय गौरव दिवस के मौके पर देशभर में विभिन्न आयोजनों के जरिए आदिम संस्कृति और आदिवासी महापुरूषों के पराक्रम को नमन किया गया। फिलहाल झारखंड में चुनाव हैं, आदिवासियों के नायक बिरसा मुंडा यही से आते हैं। इस समारोह के केंद्र में बिरसा मुंडा ही है, जिन्हें झारखंड में भगवान की तरह पूजा जाता है। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अंतर्राज्यीय लोकनृत्य महोत्सव का समापन और राज्यस्तरीय कार्यक्रम हुआ जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री समेत मंत्रिमंडल के कई सदस्य शामिल हुए। मंच पर प्रदेश के आदिम जाति कल्याण मंत्री राम विचार नेताम ने अपने संबोधन में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आदिवासियों का भगवान करार दिया है। विपक्ष ने इस पर तीखा पलवार किया है, इसे चाटुकारिता की हद बताए बीजेपी सरकार के दौरान आदिवासियों पर अत्याचार के आरोप लगाए। सवाल है मंत्रीजी की बातों पर कांग्रेस की आपत्ति, कितनी जायज है ?
देश में चुनावी माहौल है, मौका जनजाति गौरव दिवस का था, मंच पर प्रदेश के आदिवासी मुख्यमंत्री है सो प्रदेश के आदिमजाति कल्याण मंत्री रामविचार नेताम ने इस वक्त को आदिवासियों के लिए सबसे बेहतर बताया और यहां तक कह दिया कि, PM मोदी आदिवासियों के लिए भगवान जैसे अवतार लिए हैं, आदिवासियों की चिंता करने वाला मोदी जैसा कोई नेता पैदा नहीं हुआ। कोई सोचा भी नहीं था मोदी आदिवासियों के लिए इतना काम करेंगे।
जाहिर है मोदी को आदिवासियों का भगवान बताना कांग्रेस को जरा भी रास नहीं आया। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने नेताम के बयान को चाटुकारिता का चरम बताते हुए पलटवार किया कि मोदी BJP के भगवान हो सकते हैं आदिवासियों के नहीं, भाजपा ने हमेशा आदिवासियों को धोखा दिया है, BJP सरकार ने आदिवासियों को जेल भेजा, उनका एनकाउंटर किया। एक तो आदिवासी बहुल राज्य, दूसरा राज्य की कमान एक आदिवासी नेता संभाले हुए हैं। अभी झारखंड-महाराष्ट्र फिर बिहार में भी चुनाव हैं सो आदिवासियों को अपने पाले में रखने के लिए भीजेपी कोई कोर-कसर छोड़ना नहीं चाहती।
CG Ki Baat: देश की मोदी सरकार हो या प्रदेश की साय सरकार, आदिवासी महापुरुषों की जयंति के बहाने इस वर्ग को साधने बड़े आयोजन करती रही है, ऐसे मंच पर अपनी सरकार, अपने नेता को आदिवासियों का सबसे बड़ा और सच्चा हितेषी बताना हैरान नहीं करता लेकिन क्या उन्हें आदिवासियों भगवान कहना चाटुकारिता की पराकाष्ठा है या वाकई डबल इंजन सरकार और मोदी की आदिवासियों के बीच बढ़ती लोकप्रियता कांग्रेस को सहन नहीं हो पा रही ?
Follow us on your favorite platform: