CG Ki Baat |

CG Ki Baat: धर्मांतरण.. फिर चले बाण, चिंता या चुनावी टेंशन? क्या धर्मांतरण को सियासी दल का खुला सपोर्ट..? देखें रिपोर्ट

CG Ki Baat: धर्मांतरण.. फिर चले बाण, चिंता या चुनावी टेंशन? क्या धर्मांतरण को सियासी दल का खुला सपोर्ट..? देखें रिपोर्ट

Edited By :  
Modified Date: November 7, 2024 / 09:23 PM IST
,
Published Date: November 7, 2024 9:23 pm IST

CG Ki Baat: रायपुर। छत्तीसगढ़ में पक्ष-विपक्ष में एक बार फिर धर्मांतरण पर सियासी बहस गर्मा गई है। वजह है, उप-राष्ट्रपति का एक बयान जिसमें उन्होंने कुछ संस्थानों की आड़ में धर्मांतरण के खेल पर चिंता जताई है। कांग्रेस कहती है ये चिंता दिखावी है.. धर्मांतरण का मुद्दा केवल चुनावी है, तो वहीं बीजेपी कहती कांग्रेस तो खुद ही धर्मांतरण कराने वाली संस्थाओं की संरक्षक रही है। एक तरफ हैं ये सियासी आरोप तो दूसरी तरफ असलियत हैं।

READ MORE: Chhath Puja in Raipur: छठ घाट में धूमधाम से की गई छठ पूजा, व्रतियों ने अस्ताचलगामी सूर्य को दिया अर्घ्य 

बुधवार को अंबिकापुर में राष्ट्रीय क्रिश्चियन मोर्चा की सभा में रजवार समाज के लोग पहुंचे और विरोध में जमकर हंगामा किया और आरोप लगाया कि आयोजन की आड़ में धर्मांतरण को बढ़ावा दिया जा रहा था। गुरूवार को मामले में 5 नामजद समेत राष्ट्रीय क्रिश्चियन मोर्चा पदाधिकारियों पर केस दर्ज हुआ है। सवाल ये है कि सरकार की सख्त हिदायत, प्रशासन की चौकसी और पुलिस की मौजूदगी के बाद भी क्या वाकई आयोजन की आड़ में धर्मांतरण की रोक पाना मुमकिन नहीं है ? कौन इसका जिम्मेदार है और किसका इन्हें संरक्षण है।

READ MORE: Bhilai BJP MLA video viral: भाजपा विधायक रिकेश सेन का वीडियो वायरल, युवक का जबड़ा पकड़ कर विवाद करते आए नजर 

छत्तीसगढ़ राज्योत्सव के समापन समारोह के मंच पर पहुंचे देश के उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने अपने संबोधन में धर्मांतरण को लेकर होने वाले संस्थागत प्रयास को अनुचित बताया। जाहिर है उप-राष्ट्रपति के इस बयान के बाद प्रदेश में हमेशा गंभीर मुद्दों में शामिल रहे धर्मांतरण पर वार-पलटवार तेज और तल्ख हो गए हैं। उप राष्ट्रपति के बयान पर पलटवार करते हुए कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट ने कहा कि, ये भाजपा की आदत बन चुका है। वो अक्सर चुनाव के पहले धर्मांतरण के मुद्दे को हवा देकर सियासत चमकाते हैं जबकि ऐसा नहीं होना चाहिए।

READ MORE: Watch Video: न्याय की गुहार लगाने न्यायालय पहुंचा भालू! दो दिनों से परिसर में डाल रखा है डेरा, हमले में सुरक्षाकर्मी घायल 

धर्मांतरण पर छिड़ी बहस में अब प्रदेश के नेताओं भी उतर चुके हैं। कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने बीजेपी को ये कहते हुए घेरा कि केंद्र में 11 साल से भाजपा सरकार है, बावजूद इसके धर्मांतरण रोका नहीं जा सका। शुक्ला के बयान पर उप-मुख्यमंत्री अरुण साव ने पलटवार कर कहा कि कांग्रेस देश तोड़ने वाली मानसिकता रखती है, प्रदेश में धर्मांतरण को अगर कोई दल संरक्षण देता है तो वो है कांग्रेस। पक्ष-विपक्ष के वार-पलटवार से इतर सवाल ये है कि क्या वाकई प्रदेश में बड़े स्तर पर धर्मांतरण हुआ या हो रहा है। क्या इसके लिए प्रदेश में संस्थाएं अब भी काम कर रही हैं। क्या इसे किसी दल का खुला सपोर्ट है ? ये मुद्दा गंभीर नतीजे ला सकता है या फिर महज चुनाव के आस-पास माहौल बनाने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers