CG Ki Baat। Photo Credit: IBC24
CG Ki Baat: रायपुर। छत्तीसगढ़ में ‘बिहार दिवस’ मनाने के औचित्य पर कांग्रेस ने सवाल उठाए, चुनावी लाभ की मंशा पर तंज कसा तो बीजेपी ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि, कांग्रेस हमेशा टुकड़े करने में भरोसा करती है। कांग्रेस ने तो भारतमाता की जगह सोनियामाता की पूजा करती है। यानि बीजेपी ने एक फिर खुद को राष्ट्रवाद के एकमात्र रक्षक और कांग्रेस को सदैव व्यक्ति और परिवार पूजने वाली पार्टी बताकर हमला बोला है। अब चूंकि मौजूदा सियासी पैंतरों में परसेप्शन पर लड़ाई लड़ी और जीती जाती हैं सो बयान पर घमासान मचना तय है। वैसे ना तो ये तोहमतें नई हैं ना ये सवाल कि, आखिर देश की असल फिक्र किसे है। कौन सा दल राष्ट्रभक्त है और आखिर कौन व्यक्तिपूजक।
देश-प्रदेश में तो चुनाव पूरे हो चुके हैं, लेकिन अब बारी है बिहार की, सो बीजेपी ने, छत्तीसगढ़ समेत पूरे देश में बिहार दिवस पर आयोजन किए। कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में बिहार दिवस मनाने के फैसले को समझ से परे बताया और बीजेपी को चुनावी पार्टी बताकर हमला बोला। पलटवार भी धमाकेदार हुआ, भाजपा प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन ने कहा कि कांग्रेस की सोच सदैव छोटी रही है और कहा कि कांग्रेस के लिए तो भारत माता है ही नहीं बल्कि सोनिया माता है। सभी राज्यों को जोड़ने वाली मोदी सरकार की सोच कांग्रेस को समझ नहीं आएगी।
जाहिर है नितिन नबीन की बात कांग्रेस को जरा भी रास नहीं आई है। बयान पर पलटवार करते हुए पूर्व मंत्री धनेंद्र साहू ने कहा BJP नेताओं का सिर फिर गया है, अब साफ दिखता है कि इन दिनों बीजेपी नेताओँ का गांधी-नेहरू परिवार पर स्तरहीन टिप्पणी करना चलन बन चुका है। कुल मिलाकर बीजेपी ने कांग्रेस को बस एक परिरवार और एक व्यक्ति की पूजा करने वाली पार्टी बताते हुए घेरा तो कांग्रेस ने आजादी के आंदोलन में कांग्रेस की भूमिका याद दिलाकर इसका काउंटर किया और बीजेपी को हमेशा चुनावी तैयारी में रहने वाली अवसरवादी पार्टी बताते हुए घेरा। सबसे बड़ा सवाल ये है कि सच क्या है, क्या वाकई कांग्रेस पार्टी भारत को माता नहीं मानती ?