CG Ki Baat: Raipur South By-Election Result 2024

CG Ki Baat: 8वीं बार जीत जबरदस्त..Congress को फिर क्यों शिकस्त? रायपुर दक्षिण में बीजेपी की लगातार 8वीं जीत के मायने क्या हैं ?

CG Ki Baat: 8वीं बार जीत जबरदस्त..Congress को फिर क्यों शिकस्त? रायपुर दक्षिण में बीजेपी की लगातार 8वीं जीत के मायने क्या हैं ?

Edited By :  
Modified Date: November 23, 2024 / 10:44 PM IST
,
Published Date: November 23, 2024 10:44 pm IST

रायपुर।CG Ki Baat: रायपुर दक्षिण सीट पर हुई उपचुनाव में नतीजे आ चुके हैं, नतीजे हैरान करने वाले नहीं हैं क्योंकि इस तरह के नतीजों की उम्मीद की जा रही थी लेकिन साल 2023 से 10 फीसदी कम वोटिंग के बाद भी, जिस मार्जिन से भाजपा के सुनील सोनी की जीत हुई है उसपर चर्चा जारी है। सीट पर बीजेपी आठवीं बार जीत दर्ज कर चुकी है। जीते भले ही सुनील सोनी हैं लेकिन चर्चा बृजमोहन की हो रही है। सवाल ये है कि ये जीत किसके खाते में जा रही है बहस होगी इस पर ?

Read More: Leader of Opposition in Maharashtra: महाराष्ट्र में कांग्रेस गठबंधन की भयंकर चुनावी कुटाई.. नेता प्रतिपक्ष का पद भी नहीं होगा नसीब, खुद ही देख लें सीटों का गणित

रायपुर दक्षिण सीट पर आए नतीजों से साफ किया कि बीजेपी का गढ़ मजबूती से बरकरार है पार्टी ने यहां से 7 बार लगातार जीतने वाले बृजमोहन अग्रवाल के करीबी, पूर्व महापौर और पूर्व सांसद सुनील सोनी को उम्मीदवार बनाया जिन्होंने कांग्रेस के युवा फेस आकाश शर्मा को 46 हजार से ज्यादा वोटों के अंतर से मात दी। सुनील सोनी को 89(नवासी हजार) 220 वोट मिले जबकि आकाश शर्मा को 43 हजार 53 वोट मिले। शानदार जीत के बीजेपी खेमें में जबरदस्त जश्न मना तो कांग्रेस कैंडिडेट ने जनता का धन्यवाद कहा, पार्टी ने इसे सत्ता पक्ष के फेवर में जाने वाला ट्रेंड बताया।

Read More: Rajasthan By-election Result 2024 : राजस्थान में फिर चला BJP का जादू.. 7 में से इतनी सीटों पर लहराया परचम, कांग्रेस को करना पड़ा करारी शिकस्त का सामना 

CG Ki Baat: कुल मिलाकर, बृजमोहन अग्रवाल ने सुनील सोनी की जीत में अहम भूमिका निभाकर अपनी साख तो बीजेपी ने अपना गढ़ बचा लिया लेकिन सवाल ये है कि इस जीत का सेहरा किसके सिर होगा। प्रत्याशी, बृजमोहन, साय सरकार का सुशासन या पार्टी की स्ट्रेटेजी। सवाल तो कांग्रेस के लिए भी है आखिर युवा फेस का दांव और ऐग्रेसिव कैंपेन के बावजूद आकाश चुनाव क्यों हारे ?


 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो