रायपुर।CG Ki Baat: रायपुर दक्षिण सीट पर हुई उपचुनाव में नतीजे आ चुके हैं, नतीजे हैरान करने वाले नहीं हैं क्योंकि इस तरह के नतीजों की उम्मीद की जा रही थी लेकिन साल 2023 से 10 फीसदी कम वोटिंग के बाद भी, जिस मार्जिन से भाजपा के सुनील सोनी की जीत हुई है उसपर चर्चा जारी है। सीट पर बीजेपी आठवीं बार जीत दर्ज कर चुकी है। जीते भले ही सुनील सोनी हैं लेकिन चर्चा बृजमोहन की हो रही है। सवाल ये है कि ये जीत किसके खाते में जा रही है बहस होगी इस पर ?
रायपुर दक्षिण सीट पर आए नतीजों से साफ किया कि बीजेपी का गढ़ मजबूती से बरकरार है पार्टी ने यहां से 7 बार लगातार जीतने वाले बृजमोहन अग्रवाल के करीबी, पूर्व महापौर और पूर्व सांसद सुनील सोनी को उम्मीदवार बनाया जिन्होंने कांग्रेस के युवा फेस आकाश शर्मा को 46 हजार से ज्यादा वोटों के अंतर से मात दी। सुनील सोनी को 89(नवासी हजार) 220 वोट मिले जबकि आकाश शर्मा को 43 हजार 53 वोट मिले। शानदार जीत के बीजेपी खेमें में जबरदस्त जश्न मना तो कांग्रेस कैंडिडेट ने जनता का धन्यवाद कहा, पार्टी ने इसे सत्ता पक्ष के फेवर में जाने वाला ट्रेंड बताया।
CG Ki Baat: कुल मिलाकर, बृजमोहन अग्रवाल ने सुनील सोनी की जीत में अहम भूमिका निभाकर अपनी साख तो बीजेपी ने अपना गढ़ बचा लिया लेकिन सवाल ये है कि इस जीत का सेहरा किसके सिर होगा। प्रत्याशी, बृजमोहन, साय सरकार का सुशासन या पार्टी की स्ट्रेटेजी। सवाल तो कांग्रेस के लिए भी है आखिर युवा फेस का दांव और ऐग्रेसिव कैंपेन के बावजूद आकाश चुनाव क्यों हारे ?