CG Jan Chaupal
रायपुर: प्रदेश में सरकार बदलने के बाद प्रशासनिक व्यवस्था में भी बदलाव की आहट सुनाई देने लगी है। इसकी बानगी सोमवार को तब नजर आई जब रायपुर कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने जनचौपाल लगाकर आमजनों से मुलाकात की और उनकी समस्यायों को सुना। इस दौरान फरियादियों ने भी खुले दिल से कलेक्टर के सामने अपनी समस्याओं को रखा।
इस बारें में जानकारी देते हुए बताया गया कि जनचौपाल में आज 33 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें नागरिकों ने अपनी मांग एवं समस्याओं से कलेक्टर को अवगत कराया। कलेक्टर ने आमजनों से प्राप्त आवेदनों पर नियमानुसार त्वरित निराकरण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
बता दें कि कुछ दिन पहले रायपुर जिला प्रशासन ने बताया था कि पूर्व की तरफ प्रति सोमवार को जनचौपाल काआयोजन किया जाएगा। यह व्यवस्था पूर्व में भी लागू थी जब सभी जिलों के कलेक्टर हर सोमवार फरियादियों से भेंट कर उनके आवेदनों पर अफसरों को निर्देश देते थे।
कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने आज #जनचौपाल के माध्यम से जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए आम नागरिकों की समस्याएं सुनी। #RaipurDistrict pic.twitter.com/HwIvmBi63E
— Raipur (@RaipurDistrict) December 11, 2023