Transfer of IPS officers in Chhattisgarh

CG IPS Transfer: छत्तीसगढ़ में IPS अधिकारियों का ट्रांसफर, अरविंद कुजूर DIG रायपुर रेंज पुलिस मुख्यालय में पदस्थ, देखें सूची

Transfer of IPS officers in Chhattisgarh: गृह विभाग से जारी आदेश के अनुसार अरविंद कुजूर को डीआईजी रायपुर रेंज पुलिस मुख्‍यालय पदस्‍थ किया गया है।

Edited By :  
Modified Date: October 17, 2024 / 06:54 PM IST
,
Published Date: October 17, 2024 6:47 pm IST

रायपुर: CG IPS Transfer, छत्तीसगढ़ सरकार ने आज फिर से पांच आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया है।

गृह विभाग से जारी आदेश के अनुसार अरविंद कुजूर को डीआईजी रायपुर रेंज पुलिस मुख्‍यालय पदस्‍थ किया गया है।

धमेंद्र सिंह को 15 वीं वाहिनी में सेनानी पदस्‍थ किया गया है।

श्‍वेता राजमणी को 19वीं वाहिनी में सेनानी पदस्‍थ किया गया है।

यू. उदय किरण को 9वीं वाहिनी में पदस्‍थ किया गया है।

इसी तरह मनोज कुमार को दूसरी वाहिनी बिलासपुर में पदस्‍थ किया गया है।

पूरी सूची आप नीचे देख सकते हैं —

read more: ईरान सीमा पर अफगान नागरिकों के हताहत होने से जुड़ी रिपोर्ट की जांच की जा रही : तालिबान

read more:  नवरात्रि में मुंबई निगम क्षेत्र में संपत्तियों का पंजीकरण 13 प्रतिशत बढ़ा: नाइट फ्रैंक

 
Flowers