रायपुर: देशभर में कल से चुनावी आदर्श आचार संहिता शिथिल कर दिया गया हैं। करीब तीन महीनो तक आचार संहिता के प्रभावी रहने से किसी भी तरह की ट्रांसफर-पोस्टिंग नहीं की जा सकी थी लिहाजा आदर्श आचार संहिता के हटते ही कांकेर जिलाधीश समेत तीन भारतीय प्रशासनिक सेवा के अफसरों का तबादला का कर दिया गया हैं।
जारी आदेश के मुताबिक़ नीलेशकुमार महादेव क्षीरसागर को अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन पदाधकारी के पद से मुक्त करते हुए कांकेर जिले का कलेक्टर बनाया गया गया है। इसी तरह कांकेर के कलेक्टर अभिजीत सिंह को गृह विभाग का विशेष सचिव नियुक्त किया गया हैं। आदेश के अनुसार ही 2021 बैच के भाप्रसे अफसर वासु जैन को योजना एवं आर्थिक सांख्यिकी विभाग के अवर सचिव के तौर पर पदस्थ किया गया हैं। वे फिलहाल आदेश से पहले तक सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में बतौर एसडीएम पदस्थ थे।
Follow us on your favorite platform: