CG Govt will Fire Mitanin, DC and BC? Health Minister Shyam Bihari Clear doubt

नौकरी से निकाले जाएंगे मितानिन, बीसी और डीसी? स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कयासों पर लगाया विराम

CG Govt will Fire Mitanin? नौकरी से निकाले जाएंगे मितानिन,बीसी और डीसी? स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कयासों पर लगाया विराम

Edited By :   |  

Reported By: Saurabh Singh Parihar

Modified Date:  August 13, 2024 / 12:26 PM IST, Published Date : August 13, 2024/12:26 pm IST

रायपुर: CG Govt will Fire Mitanin? स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन से पहले जहां एक ओर सरकारी कर्मचारी महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की आस लगाए बैठे हैं तो दूसरी ओर संविदा कर्मचा​री भी नियमितीकरण की उम्मीद में हैं। दूसरी ओर ये अफवाह फैलाई जा रही है कि मितानिन, बीसी, डीसी को नौकरी से निकाला जाएगा। लेकिन अब खुद स्वास्थ्य मंत्री ने इन अफवाहों पर विराम लगा दिया है। उन्होंने बताया कि मितानिन, बीसी, डीसी की नौकरी जाएगी या नहीं?

Read More: CG Naxal News : ओडिशा बॉर्डर पर नक्सली मुठभेड़, जवानों को भारी पड़ते देख भाग खड़े हुए माओवादी, मौके से 38 लाख नकदी सहित ये सामान जब्त

CG Govt will Fire Mitanin? मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश सरकार ने रक्षाबंधन से पहले मितानिनों को लेकर बड़ा फैसला लिया हे। सरकार ने तय किया है कि अब मितनीन मितानिन कार्यक्रमों का संचालन NHM के द्वार किया जाएगा। बता दें कि इससे पहले मितानिन कार्यक्रमों का संचालन SHRC के द्वारा किया रहा था। लेकिन अब सरकार ने व्यवस्था बदल दी है। इस बात की जानकारी खुद प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने दी है।

Read More: Balodabazar News: एक साथ 22 गायों की मौत, सड़क पर ही मिले सभी मवेशियों के शव, मचा हड़कंप

मीडिया से बात करते हुए श्याम बिहारी जायसवाल ने बताया कि NHM के संचालन से सुविधाओं में बढ़ोतरी होगी। पेमेंट और ट्रेनिंग जैसी कई सुविधाएं बेहतर होगी। उन्होंने अफवाहों पर विराम लगाते हुए ये भी स्पष्ट किया कि किसी भी मितानिन,बीसी, डीसी को नहीं निकाला जाएगा। कुछ लोग नौकरी से बाहर करने का भ्रम फैला रहे हैं, लेकिन मैं आश्वस्त करता हूं कि किसी की भी नौकरी नहीं जाएगी।

Read More: छत्तीसगढ़: 15 अगस्त से पहले जारी हुआ रोजगार सहायकों को नौकरी से निकालने का आदेश, जानिए अचानक क्यों लिया गया ऐसा फैसला

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

 
Flowers