रायपुर: CG DA Hike Latest Update डीए सहित अन्य मांगों को लेकर छत्तीसगढ़ के शिक्षकों ने आज काम बंद कलम बंद हड़ताल किया है। यानि आज शिक्षकों ने सामूहिक हड़ताल कर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करने का फैसला किया है। बताया जा रहा है कि प्रदेश के सभी शिक्षक छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन के आंदोलन में शामिल होंगे। बता दें कि प्रदेश के सरकारी कर्मचारी लंबित डीए के भुगतान की मांग कर रहे हैं।
फिलहाल प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को 46 प्रतिशत की दर से महंगाई भत्ते का भुगतान किया जा रहा है, जबकि केंद्रीय कर्मचारियों को 50 प्रतिशत की दर से महंगाई भत्ते का भुगतान किया जा रहा है। प्रदेश के कर्मचारी भी केंद्रीय कर्मचारियों की तरह महंगाई भत्ता देने की मांग कर रहे हैं।
हालांकि कहा ये भी जा रहा है कि सरकार दिवाली या नवरात्रि में सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी घोषणाएं कर सकती है। लेकिन फिलहाल अभी इस बात की अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। अब देखना होगा कि कर्मचारियों के आंदोलन के बाद सरकार क्या कदम उठाती है।
Read More: Aaj Ka Current Affairs : लेबनान की राजधानी क्या है? यहां पढ़े आज का करेंट अफेयर्स