रायपुर: Lok Sabha Chunav 2024 लोकसभा चुनाव के लिए छत्तीसगढ़ ने कई सीटों पर पैराशूट प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतारे हैं, जिसके बाद उनका भारी विरोध हो रहा है। कांग्रेस ने राजनांदगांव से भूपेश बघेल, महासमुंद से ताम्रध्वज साहू, बस्तर से कवासी लखमा, देवेंद्र यादव और सरगुजा लोकसभा सीट से शशि सिंह को उम्मीदवार बनाया है, जिसके बाद कार्यकर्ता स्थानीय लोगों को मौका देने की मांग को लेकर विरोध जता रहे हैं।
Lok Sabha Chunav 2024 मिली जानकारी के अनुसार बिलासपुर में कांग्रेस नेता देवेंद्र यादव को टिकट देने का भारी विरोध हो रहा है। वहीं, नगर पंचायत बोदरी के पूर्व अध्यक्ष जगदीश कौशिक ने अपनी ही पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उनकी मांग है कि पार्टी देवेंद्र यादव की जगह उन्हें चुनावी मैदान में उतारे। वहीं, दूसरी ओर सरगुजा प्रत्याशी शशि सिंह का विरोध भी जमकर हो रहा है।
Read More: Aaj Ka Current Affairs : यहां पढ़े आज का करेंट अफेयर्स, कंपटीशन एग्जाम में आएगा काम
देखा जाए तो कांग्रेस 11 में से 5 प्रत्याशियों का भारी विरोध हो रहा है। इसी के चलते ही कई नेता पार्टी छोड़कर भाजपा में जाने लगे हैं। कार्यकर्ताओं के विरोध और पार्टी छोड़कर जाना कांग्रेस के लिए भारी पड़ सकता है। ऐसे में ये कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि कांग्रेस को इन पांच सीटों में भाजपा के अलावा अपने ही नेताओं से मुकाबला करना होगा।
बता दें कि इससे पहले भूपेश बघेल, ताम्रध्वज साहू और कवासी लखमा के खिलाफ विरोध सुर तेज हुए थे। बात राजनांदगांव सीट की करें तो यहां सुरेद्र दाऊ नाम के कार्यकर्ता ने भरे मंच से भूपेश बघेल की पोल खोलकर रख दी थी। ऐसे में एक बात तो तय है कि इन सीटों में जीत के लिए कांग्रेस को कड़ी मशक्कत करनी होगी।
CM Vishnu Deo on TS Singh Deo: कल टीएस सिंह…
9 hours ago