CG Congress Jila Adhyaksh List Latest News: छत्तीसगढ़ कांग्रेस के जिला अध्यक्षों को मिली आला कमान की हरी झंडी, इस दिन जारी होगी सूची, दिल्ली से लौटते ही PCC चीफ बैज ने दी जानकारी

CG Congress Jila Adhyaksh List Latest News: छत्तीसगढ़ कांग्रेस के जिला अध्यक्षों को मिली आला कमान की हरी झंडी, इस दिन जारी होगी सूची, दिल्ली से लौटते ही PCC चीफ बैज ने दी जानकारी

  •  
  • Publish Date - December 29, 2024 / 03:45 PM IST,
    Updated On - December 29, 2024 / 03:46 PM IST

रायपुर: CG Congress Jila Adhyaksh List Latest News:  छत्तीसगढ़ के कांग्रेस नेताओं के ठिकानों बीते शनिवार को ED की ताबड़तोड़ छापेमार कार्रवाई के बाद सियासी गलियारों में बवाल मचा हुआ है। जहां एक ओर अल सुबह पूर्व मंत्री कवासी लखमा ने मीडिया के सामने कई शराब घोटाले को लेकर कई अहम खुलासे किए हैं तो दूसरी ओर अब कई और कांग्रेस नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आ रही है। वहीं, ED की कार्रवाई को लेकर पीसीसी चीफ दीपक बैज का बड़ा बयान सामने आया है।

Read More: Odisha Road Accident: तीन की मौत, 30 से ज्यादा लोग घायल, अनियंत्रित होकर पलटी यात्रियों से भरी बस

CG Congress Jila Adhyaksh List Latest News: दरअसल दिल्ली दौरे से लौटे दीपक बैज ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जब-जब चुनाव नजदीक आता है तब-तब ईडी की टीम कार्रवाई करती है। भाजपा को नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव में हार का डर है, इसलिए ईडी के माध्यम से कांग्रेस नेताओं को डराया जा रहा है। वहीं, इस दौरान दीपक बैज ने कांग्रेस जिला अध्यक्षों की की सूची को लेकर कहा कि कांग्रेस जिलाध्यक्षों के लिए सहमति बन गई है और प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने भी इसको ​हरी झंडी दे दी है। पार्टी के प्रति समर्पित रहने वालों को मौका दे रहे हैं। जिला अध्यक्षों की सूची जनवरी में आएगी।

Read More: BSNL VRS Latest News Today for Employees: नौकरी से निकाले जाएंगे 19000 सरकारी कर्मचा​री? कैबिनेट की मुहर का है इंतजार, नए साल में लगने वाला है जोर का झटका

इससे पहले मीडिया से बात करते हुए कवासी लखमा ने कहा था कि ये छापेमार कार्रवाई राजनीति से प्रेरित है। विधानसभा में मैंने अपने सवालों के माध्यम से सरकार को घेरने का प्रयास किया, जिसके कारण मेरे घर पर छापेमार कार्रवाई की गई है। उन्होंने आगे कहा कि मैं अनपढ़ हूं, जिसका फायदा अधिकारियों ने उठाया है। अधिकारियों ने गड़बड़ी की है। मुझको अंधेरे में रखा गया मुझे इस घोटाले के बारे में कोई जानकारी नहीं है। मेरे से संपत्ति की जानकारी मांगी गई है जिसके लिए मैंने समय मांगा है। मांगी गई सभी जानकारी दूंगा।

Read More: Methi Khane Ke Fayde : मेथी है कई रोगों की दवा.. शरीर को सेहतमंद रखने में करती है मदद, जानें इसको खाने के फायदे…

उन्होंने आगे कहा कल सुबह 7:00 बजे मेरे निवास में ED के अफ़सर पहुंचे, बाकी जगह छापे में क्या मिला क्या नहीं मिला मुझे नहीं पता है। मेरे यहां से ED के अफसरों कुछ नहीं मिला एक पैसा एक फूटी कौड़ी भी नहीं मिली। पूरे घर की गाड़ियों की सभी जगह की जांच की, हमने पूरा घर ED के अफसरों को सौंप दिया था। उन्होंने मेरे और परिवार की संपत्ति के बारे में जानकारी मांगी। मेरे पास चार एकड़ से ज्यादा जमीन नहीं है वह भी बाप दादा के समय की। मंत्री बनने के बाद हमने कोई जमीन नहीं ली है।

Read More: Former MP Kankar Munjare Arrested : मुसीबत में फंसे पूर्व सांसद कंकर मुंजारे.. पुलिस ने किया गिरफ्तार, लगा है ये बड़ा आरोप

कवासी लखमा ने आगे बताया कि अफसरों ने शराब घोटाले की जानकारी मांगी, मैं अनपढ़ आदमी हूं एपी त्रिपाठी मास्टर माइंड है वो और ओएसडी जिस कागज में सिग्नेचर करवाते थे मैं कर देता था। उन्होंने छापेमार कार्रवाई को लेकर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि नगरीय निकाय चुनाव को प्रभावित करने के लिए मुझे बदनाम करने के लिए मेरे ED का छापा मारा गया। कितने करोड़ का घोटाला हुआ मुझे नहीं पता है, मेरे को तो एक रुपए भी नहीं मिला है। बता दें कि ईडी की टीम ने कल रायपुर और सुकमा के कई स्थानों पर दबिश दी थी। वहीं, कवासी लखमा के घर छापेमार कार्रवाई के दौरान उनकी कार से कई अहम दस्तावेज मिलने का दावा किया गया था। अब देखने वाली बात ये होगी आगे प्रवर्तन निदेशालय की ओर से क्या खुलासे हो सकते हैं।

Read More: Toxic gas leak in chemical plant : इस केमिकल प्लांट में हुआ जहरीली गैस का रिसाव.. 4 मजदूरों ने तोड़ा दम, जानें कैसे हुआ ये हादसा

FAQ Section

Q1: ED की “छापेमार कार्रवाई” कब और क्यों की गई?

ईडी ने छत्तीसगढ़ के कांग्रेस नेताओं के ठिकानों पर 28 दिसंबर को छापेमारी की। यह कार्रवाई शराब घोटाले और संपत्ति से जुड़े मामलों की जांच के तहत की गई है।

Q2: “शराब घोटाले” में कवासी लखमा का क्या बयान है?

कवासी लखमा ने कहा कि उन्हें शराब घोटाले की जानकारी नहीं है। उन्होंने अधिकारियों पर गड़बड़ी का आरोप लगाया और कहा कि वे जो कागज लाते थे, उस पर हस्ताक्षर करवा लेते थे।

Q3: कांग्रेस नेताओं का ED की कार्रवाई पर क्या कहना है?

कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि यह कार्रवाई राजनीति से प्रेरित है। पीसीसी चीफ दीपक बैज ने इसे चुनाव के नजदीक भाजपा द्वारा कांग्रेस नेताओं को डराने की साजिश बताया।

Q4: क्या “ईडी की छापेमारी” में कोई दस्तावेज बरामद हुए?

ईडी ने कवासी लखमा की कार से कुछ दस्तावेज बरामद होने का दावा किया है। हालांकि, लखमा ने कहा कि उनके घर से एक पैसा भी नहीं मिला है।

Q5: “कवासी लखमा” ने क्या संपत्ति की जानकारी दी है?

कवासी लखमा ने बताया कि उनके पास केवल चार एकड़ जमीन है, जो उनके पूर्वजों के समय की है। मंत्री बनने के बाद उन्होंने कोई संपत्ति नहीं खरीदी है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp