CG Bulldozer Action: दौड़ने लगा BJP का बुलडोजर.. बिलासपुर से लेकर रायपुर तक शुरू हुई निगम की कार्रवाई, देखें Video | CG Bulldozer Action

CG Bulldozer Action: दौड़ने लगा BJP का बुलडोजर.. बिलासपुर से लेकर रायपुर तक शुरू हुई निगम की कार्रवाई, देखें Video

Edited By :  
Modified Date: December 5, 2023 / 03:36 PM IST
,
Published Date: December 5, 2023 3:36 pm IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में सरकार में लौटते ही भाजपा अब एक्शन में नजर आ रही है। बीजेपी ने चुनाव से पहले कहा था कि अगर वह सत्ता में वापसी करते है तो सरकार संरक्षित अवैध ठिकानों पर कार्रवाई का बुलडोजर चलेगा। खुद प्रदेश अध्यक्ष ने कहा था कि भाजपा यूपी सरकार की तर्ज पर अपराधियों पर यह कार्रवाई करेगी।

CG Vidhansabha News 2023: “..या कटती है टिकट या हार जाते है चुनाव”.. कांग्रेस की इस महिला नेता ने तोड़ दी ये दोनों रवायत

वही अब जब भाजपा सरकार में आ चुकी है बुलडोजर की कार्रवाई भी सामें आने लगी है। राजधानी रायपुर और न्यायधानी बिलासपुर में दोनों ही जगहों पर निगम का बुलडोजर एक्शन में दिखा है। बिलासपुर में अवैध चखना दुकानों पर बुलडोजर की कार्रवाई देखने को मिली है। 10 से ज्यादा अवैध चखना दुकानों को बुलडोजर की मदद से हटा दिया गया है। यह पूरी कार्रवाई पुराना बस स्टैंड, लिंक रोड, व्यापार विहार, गौरव पथ रोड स्थित अवैध दुकानों पर की गई है। पूरी के दौरान निगम के कर्मचारी और स्थानीय पुलिस के जवान भी मौजूद रहे। बात करें राजधानी रायपुर की तो यहाँ भी निगम के निर्देश पर चौपाटी पर कार्रवाई सामने आई है।

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 

 
Flowers