Reported By: Star Jain
, Modified Date: February 23, 2024 / 08:04 AM IST, Published Date : February 23, 2024/7:29 am ISTरायपुर।CG Board Exam: बोर्ड परीक्षार्थियों के परीक्षा संबंधी भय और तनाव को दूर करने के लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आज 22 फरवरी से एक हेल्पलाइन शुरू कर दी है। हेल्पलाइन में स्थापित टोल फ्री नंबर-18002334363 पर आज पहला दिन परीक्षा भय एवं तनाव संबंधी समस्याओं से संबंधित 61 फोन काल प्राप्त हुए, इनका निराकरण मनोवैज्ञानिक, मनोचिकित्सक, विषय विशेषज्ञ, मंडल के अधिकारियों द्वारा करते हुए परामर्श दिया गया।
CG Board Exam: परीक्षा के समय बहुत से परीक्षार्थी तनाव और डर में रहते हैं। कई बार ऐसा भी होता है कि पेपर बिगड़ने के कारण विद्यार्थी तनाव में आ कर गलत कदम तक उठाते हैं। इसलिए बोर्ड परीक्षा के समय विद्यार्थियों के तनाव और भय को दूर करने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। जिसके जरिए तनाव को दूर करने के लिए मार्गदर्शन ले सकते हैं। वहीं विद्यार्थियों की समस्या का का निराकरण मनोवैज्ञानिक, मनोचिकित्सक द्वारा किया जायेगा। टोल फ्री नंबर-18002334363 पर फोन से समस्या का निराकरण कर सकते हैं।