CG BJP Cartoons on Congress | CG BJP Cartoons on Congress: कार्टून के बहाने अब ताम्रध्वज साहू पर वार.. लिखा, जो भुवनेश्वर साहू का नहीं हुआ वो आपका क्या होगा | bjp-congress social media war

CG BJP Cartoons on Congress: कार्टून के बहाने अब ताम्रध्वज साहू पर वार.. लिखा, जो भुवनेश्वर साहू का नहीं हुआ वो आपका क्या होगा

Edited By :  
Modified Date: March 15, 2024 / 10:34 AM IST
,
Published Date: March 15, 2024 10:34 am IST

रायपुर: चुनाव आयोग ने भले ही अबतक लोकसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान नहीं किया हैं लेकिन इससे पहले ही भाजपा और कांग्रेस के बीच सियासी वार-प्रतिवार शुरू ही चुका हैं। (CG BJP Cartoons on Congress) फिलहाल यह वार भाजपा की तरफ से कांग्रेस पर किया जा रहा हैं और ये इस वार का प्लेटफॉर्म हैं डिजिटल यानी सोशल मीडिया।

CG Latest IAS Transfer List: रेणु जी पिल्लै बनी व्यापमं और माशिमं अध्यक्ष .. प्रदेश में 13 IAS अफसर इधर से उधर, देखें GAD की पूरी लिस्ट

भाजपा ने अब अपने नए कार्टून में पूर्व गृहमंत्री और महासमुंद लोकसभा के मौजूदा कांग्रेस उम्मीदवार ताम्रध्वज साहू को निशाने पर लिया हैं। ताम्रध्वज पर बीजेपी ने बिरनपुर के पीड़ित भुवनेश्वर साहू को लेकर हमला बोला हैं। उन्होंने लिखा हैं ‘महासमुंद वासियों, जो बिरनपुर में मारे गए युवक “भुनेश्वर साहू” के नहीं हुए तो वो आपके क्या होंगे?”

वही कल यानी गुरूवार को भाजपा ने कांग्रेस के खिलाफ सोशल मीडिया पर कार्टून पोस्ट करते हुए उनके रायपुर लोकसभा के उम्मीदवार विकास उपाध्याय पर निशाना साधा था। छत्तीसगढ़ भाजपा के सोशल मीडिया अकाउंट पर किये गए पोस्ट में प्रतीकात्मक तौर पर विकास उपाध्याय को दर्शाया गया था। (CG BJP Cartoons on Congress) बीजेपी ने कैप्शन में लिखा हैं ‘रायपुर वासी सावधान! इस ‘विकास’ के साथ “विनाश” आता है।’ देखें और भी कार्टून

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp