रायपुर : छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्रियों के प्रभार में बड़ा फेरबदल हुआ है। मोहन मरकाम को मंत्रीमंडल में शामिल करने और डॉ प्रेमसाय टेकाम के इस्तीफे के बाद सीएम ने बताया था कि यह फेबदल जरूरी हैं। (CG Bhupesh Cabinet me Ferbadal ) वही अब खबर आई है कि तीन मंत्रियों के प्रभार में बदलाव करते हुए मोहन मरकाम को भी विभाग का आबंटन कर दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव को ऊर्जा विभाग का प्रभार सौंपा गया है। यह विभाग फिलहाल खुद मुख्यमंत्री के पास था। इसी तरह मंत्रीपरिषद में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू का भी कद बढ़ा है। उन्हें गृह और लोनिवि के साथ अब कृषि और जैव प्रौद्योगिकी विभाग का अतिरिक्त प्रभार दे दिया गया है। इसी तरह रविंद्र चौबे को शिक्षा और सहकारिता विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है
इन सबके बीच सभी की नजर मोहन मरकाम के विभागों पर थी। (CG Bhupesh Cabinet me Ferbadal) सीएम बघेल ने उन्हें एसटी, ऐसी, ओबीसी और अल्पसंख्यक विभाग का प्रभार दे दिया है। इस तरह देखा आजायें तो सीएम ने सभी को संतुष्ट करते हुए विभागों के बीच सामंजस्य बनाया है।
Gang Rape In Raipur : राजधानी में अधेड़ महिला से…
34 mins agoCG crime news : बाथरूम के बहाने अस्पताल से फरार…
3 hours ago