What will rice thieves talk to us says CM Bhupesh Baghel

‘हम गोरों से नहीं डरे तो चोरों से क्या डरेंगे…चावल चोर हमसे क्या बात करेंगे’ हंगामे के बीच सदन में बोले सीएम भूपेश बघेल

'हम गोरों से नहीं डरे तो चोरों से क्या डरेंगे...चावल चोर हमसे क्या बात करेंगे' सदन में बोले सीएम भूपेश बघेल! What will rice thieves talk to us

Edited By :  
Modified Date: March 2, 2023 / 03:20 PM IST
,
Published Date: March 2, 2023 3:19 pm IST

रायपुर: What will rice thieves talk to us छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र का आज दूसरा दिन है। दूसरे दिन सदन की कार्यवाही अब तक हंगामे भरा रहा है। जहां एक ओर भाजपा नेता बस्तर में भाजपा नेताओं की हत्या सहित कई मुद्दों को लेकर सदन में हंगामा करते हुए गर्भगृह तक जा पहुंचे तो वहीं अनुपूरक बजट के दौरान सीएम भूपेश बघेल ने विपक्ष को करारा जवाब दिया है।

Read More: CG assembly session 2023 : भारी हंगामे के बीच 4143 करोड़ रूपए का अनुपूरक बजट पारित, सदन की कार्यवाही शुक्रवार तक के लिए स्थगित

What will rice thieves talk to us सीएम भूपेश बघेल ने अनुपूरक बजट पर चर्चा के दौरान सदन को संबोधित करते हुए कहा कि BJP सरकार में चर्च कई बने, मंदिर 1 भी नहीं बने। हमने श्रीराम की 3 बड़ी मूर्ति स्थापित की, हम गोरों से नहीं डरे तो चोरों से क्या डरेंगे? CM भूपेश बघेल ने BJP विधायकों को कहा कि चावल चोर हमसे क्या बात करेंगे। झीरम के असली दोषी कौन? सबको मालूम हैं हम कवासी लखमा का नारको टेस्ट के लिए तैयार हैं।

Read More: Tripura election results 2023 : बहुमत की ओर बढ़ रही भाजपा, कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल, ढोल-नगाड़ों की थाप पर कर रहे नृत्य

वहीं, भाजपा विधायकों की नारेबाजी के बीच संसदीय कार्य मंत्री रविंद्र चौबे का बयान ने कहा कि BJP विधायक सिर्फ नारेबाजी कर रहे हैं। BJP विधायक सदन का समय खराब कर रहे । नारेबाजी से सदन चले तो यह संभव नहीं, हम विपक्ष के सभी प्रश्नों का जवाब देने तैयार हैं। झीरम में बड़े नेताओं की भी शहादत हुई। हमारा भी टारगेट किलिंग का आरोप है इस पर BJP जवाब दे।

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

 
Flowers