CG Apex Bank Recruitment: नियुक्ति के लिए भटक रहे अपेक्स बैंक के अभ्यर्थी.. परिणामों के ऐलान के बाद भी लटका हैं मामला.. | CG Apex Bank Recruitment News

CG Apex Bank Recruitment: नियुक्ति के लिए भटक रहे अपेक्स बैंक के अभ्यर्थी.. परिणामों के ऐलान के बाद भी लटका हैं मामला..

Edited By :  
Modified Date: February 13, 2024 / 09:44 AM IST
,
Published Date: February 13, 2024 9:36 am IST

रायपुर: पिछले साल तत्कालीन भूपेश बघेल सरकार में अपेक्स सहकारी बैंक में भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन किया गया था। इसके तहत 407 पदों में भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन हुआ था। इनमें प्रबंधक से लेकर, सामान्य सहायक, सहायक प्रबंधक और कार्यालय सहायक के पद शामिल थे। परीक्षा में बाद विधिवत परिणामों का ऐलान भी कर दिया गया था।

High cholesterol reducing home remedies: हाई कोलेस्ट्रॉल है हार्ट अटैक की बड़ी वजह.. क्या आप भी जूझ रहे इस समस्या से?.. यह पढ़े इससे बचाव के तरीके

लेकिन आज महीनों बीत जाने के बाद भी चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति नहीं हो सकी हैं। वे जब कभी भी अपनी नियुक्ति कोई लेकर सम्बंधित अफसरों से मिलते हैं, उन्हें सिर्फ आश्वासन ही मिलता हैं। नियुक्ति की पुरानी इन्ही मांगो को लेकर आज बड़ी संख्या में अभ्यर्थी प्रदेश के मौजूदा सहकारिता मंत्री केदार कश्यप के आवास पर पहुँचे थे। मंत्री की तरफ से उन्हें प्रतीक्षा करने का आश्वासन दिया गया हैं।

 

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करे

 

 
Flowers